'एशिया का सबसे स्वच्छ गांव' अब वीकेंड पर रहेगा क्लोज्ड, धार्मिक अनुष्ठान के चलते प्रशासन का फैसला
शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी जिले में स्थित मावलीनांग अब से प्रत्येक रविवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मावलीनांग को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के तौर पर जाना जाता है। स्थानीय अधिकारियों ने मावलीनांग में सप्ताह में एक दिन पर्यटक संबंधी सभी गतिविधियों को निलंबित करने का निर्णय लिया है।
'डोरबार' या ग्राम परिषद ने रेखांकित किया कि रविवार अधिकतर लोगों के लिए धार्मिक अनुष्ठान का दिन होता है और कहा कि इसके मद्देनजर मावलीनांग अब आगुंतकों के लिए सोमवार से शनिवार तक ही खुला रहेगा। डोरबार ने एक बयान में कहा, ''जनवरी 2026 से मावलीनांग गांव पर्यटकों और आगंतुकों के लिए सप्ताह में एक दिन रविवार को बंद रहेगा। यह स्थान केवल कार्यदिवसों में खुला रहेगा।''
बयान में यह भी कहा गया है कि रेस्तरां, दुकानें, ठेलें और सार्वजनिक शौचालयों सहित पर्यटन से संबंधित सभी सेवाएं भी बंद रहेंगी। बयान में कहा गया है, ''मावलीनांग में रविवार को लगभग सभी लोग दिन के अधिकतर समय चर्चों में धार्मिक सेवाओं में बिताते है, इसलिए वे आगंतुकों को किसी भी प्रकार की सेवा या आतिथ्य प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे।''
डोरबार ने कहा कि यह प्रतिबंध आगंतुकों, विशेष रूप से बुजुर्ग पर्यटकों को होने वाली असुविधा से बचने और असंतोष को रोकने के उद्देश्य से भी लगाया गया, जिससे गांव की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि बयान में कहा गया है कि सप्ताह के दिनों में गेस्ट हाउस या होमस्टे में ठहरने वाले और रविवार तक अपना प्रवास बढ़ाने वाले पर्यटकों के साथ-साथ रविवार रात को आने वालों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
इसमें कहा गया है कि ऐसे मामलों में सेवाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी संबंधित होटल, होम स्टे या गेस्ट हाउस के मालिकों की होगी। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में नोंगजरोंग सनराइज विलेज सहित कई अन्य पर्यटन स्थलों ने भी इस निर्णय के बाद सप्ताह में एक दिन रविवार के लिए प्रतिबंध जैसे समान उपाय अपनाए हैं।
