हज यात्रियों के लिए नई सुविधाः अब यात्री खुद बुक कर सकेंगे अपनी उड़ान, अब सिर्फ 4 दिनों का है मौका

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आगामी हज-2026 के लिए हज यात्री अब अपनी व्यक्तिगत लॉगइन के माध्यम से हज कमेटी की वेबसाइट (hajcommittee.gov.in) या हज सुविधा ऐप के जरिए उड़ानें स्वयं बुक कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह वैकल्पिक है और इसका उद्देश्य केवल यात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार उड़ान बुक करने का अवसर देना है।

यह जानकारी गुरुवार को उप्र. हज यात्रा कमेटी के सचिव-कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने हज-2026 के लिए हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेल्फ बुकिंग सुविधा शुरू की है। सीईओ एसपी तिवारी ने बताया कि यह सुविधा 29 जनवरी से केवल चार दिन के लिए उपलब्ध रहेगी और बुकिंग सीट की उपलब्धता व उड़ान क्षमता के अनुसार ही होगी। एक बार बुकिंग हो जाने के बाद यात्रा या उड़ान की तिथि में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। इस दौरान किसी प्रकार के विशेष अनुरोध पर हज कमेटी विचार नहीं करेगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग समाप्त होने के बाद, जो यात्री बुक नहीं कर पाएंगे, उनकी बुकिंग हज कमेटी द्वारा सीट उपलब्धता के आधार पर की जाएगी। ध्यान रहे कि जोहफा, बिना महरम श्रेणी की महिलाएं और रुबात श्रेणी के यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे।

संबंधित समाचार