Bareilly : 400 बड़े बकायेदारों की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का संपत्ति कर विभाग 400 बड़े बकायेदारों के बैंक खातों की डिटेल जुटा रहा है। सभी को नोटिस देकर संपत्तियों के कुर्क करने और बैंक खाते को सीज करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि बकाया टैक्स वसूल किया जा सके।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि बकाया कर न चुकाने वाले यह संपत्ति जोन एक से लेकर जोन चार में शामिल हैं। रिकार्ड के अनुसार इन 400 बड़े बकायेदारों पर 33 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इन्हें रकम जमा कराने को नोटिस जारी किया जा रहा है।
इन बड़े बकायेदारों के बैंक खातों का नगर निगम पूरा ब्योरा जुटा रहा है, ताकि समय रहते बकायेदारों से हाउस टैक्स वसूल किया जा सके। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि संपत्ति कर विभाग ऐसे लोगों की सूची बना रहा है, जिन्होंने चार साल या उससे अधिक समय से हाउस टैक्स जमा नहीं किया है।
