Bareilly : 91.76 लाख दबाए, एडटैक और सैलबैल मीडिया को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में यूनिपोल और विज्ञापन पट्टियों के जरिये मोटी कमाई का खेल हमेशा से चलता रहा है। इसमें नियमों की धज्जियां उड़ती रही हैं। इसी वजह से कई एजेंसियां नोटिस मिलने के बावजूद बकाया शुल्क जमा करने से कतराती रही हैं। ऐसे में एक बार फिर नगर निगम ने सख्ती का दावा करते हुए विज्ञापन शुल्क जमा नहीं करने वाली दो एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने विज्ञापन एजेंसी मैसर्स एडटैक प्रिंट एंड मीडिया और मैसर्स सैलबैल मीडिया को 91.76 लाख रुपये का बकाया विज्ञापन शुल्क जमा करने का बीते दिनों नोटिस भेजा था, लेकिन दोनों एजेंसियों ने खुलेआम अनदेखी की। एडटैक ने 90,66,362 रुपये में केवल 46,19,401 रुपये जमा किए, जबकि सैलबैल ने पूरी 1,09,680 रुपये की देय राशि का भुगतान नहीं किया। इसके अलावा पांच अन्य एजेंसियों मैसर्स प्रकाश संस एजेंसी, मैसर्स प्रकाश आर्ट स्टूडियो, मैसर्स प्रकाश पब्लिसिटी सर्विस, मैसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स ने कार्रवाई से बचाने के लिए चेक जमा करा दिया, लेकिन, इसमें भुगतान को लेकर कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं है।

नगर निगम के विज्ञापन प्रभारी राजीव राठी ने कहा कि इस सप्ताह बकाया राशि जमा नहीं होती, तो उक्त दोनों एजेंसियों के होर्डिंग को जब्त कर हटाया जाएगा। इसके साथ ही हटाने और सुरक्षा में आने वाले सारे खर्च भी संबंधित एजेंसियों से वसूल किए जाएंगे। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति और नियमानुसार राजस्व की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के इस कड़े रुख से न केवल विज्ञापन शुल्क जमा नहीं करने वाले एजेंसियों में हड़कंप मचा है, बल्कि बाकी सभी एजेंसियों में भी खलबली मची है।

संबंधित समाचार