Moradabad : बजट से गृहिणियों की उम्मीदें, रसोई से लेकर जेवर तक राहत की आस
मुरादाबाद, अमृत विचार। महंगाई की तेज रफ्तार ने गृहिणियों की चुनौती बढ़ा दी है। सीमित आय में घर का बजट संभालना पहले ही कठिन था, लेकिन बीते कुछ वर्षों में अरहर की दाल से लेकर ब्रेड-बटर तक लगभग हर जरूरी चीज के दाम बढ़ने से हालात और मुश्किल हो गए हैं।
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से महिलाओं को खास उम्मीदें हैं। बेटी-बेटे की शादी के लिए सोना-चांदी खरीदना लोगों की प्राथमिकता में हमेशा रहा है, लेकिन वर्तमान में इनके दाम सुनते ही लोग खरीदारी से कतरा रहे हैं। मध्यम वर्गीय परिवारों का कहना है कि आमदनी जितनी नहीं बढ़ रही, उससे कहीं ज्यादा महंगाई का बोझ बढ़ गया है। गृहिणियों का मानना है कि बजट में महिलाओं और मध्यम वर्ग को सीधे राहत देने वाले प्रावधान होने चाहिए। रसोई गैस पर सब्सिडी बहाल करना, बिजली दरों में कटौती और आवश्यक खाद्य पदार्थों को सस्ता करना समय की मांग है।
गृहिणियों की राय
गृहिणी कल्पना जैन ने कहा कि महीने का बजट बनाते समय पहले रसोई का खर्च सामने आता है। गैस और राशन सस्ता हो जाए तो बड़ी राहत मिलेगी। गृहिणी शुभी कसेरा ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि बचत करना मुश्किल है। बजट से उम्मीद है कि महिलाओं के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। रोहिणी कंसल के मुताबिक बिजली और गैस के बिल लगातार बढ़ रहे हैं। इन पर राहत मिले तो घर चलाना आसान होगा। शीनम अग्रवाल ने बताया कि सोना-चांदी के दाम सुनकर खरीदारी टालनी पड़ रही है। बजट में राहत मिले तो परिवारों को सहूलियत होगी। -
