‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभायेगी दीपिका पादुकोण, ऐसी है चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाती नजर आ सकती है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म धूम 4 बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। चर्चा है कि दीपिका इस फिल्म में लेडी खलनायक की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यशराज बैनर ‘धूम 4’ में दीपिका …

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ‘धूम 4’ में विलेन का किरदार निभाती नजर आ सकती है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म धूम 4 बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। चर्चा है कि दीपिका इस फिल्म में लेडी खलनायक की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

यशराज बैनर ‘धूम 4’ में दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश चोरनी के कैरेक्टर में पेश करने का फैसला किया है। दोनों के बीच शूटिंग डेट्स को लेकर बातचीत हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

गौरतलब कि धूम सीरीज की फिल्मों में विलेन का किरदार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। धूम में जॉन अब्राहम, धूम 2 ऋतिक रौशन और धूम 3 में आमिर खान ने विलेन का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया।

संबंधित समाचार