मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 1-3 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। चेल्सी को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण कमजोर हुई मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जो पिछले छह मैचों में टीम की चौथी हार है। ⚽️ 18' @IlkayGuendogan ⚽️ 21' @PhilFoden ⚽️ 34' @DeBruyneKev ? #ManCity | https://t.co/axa0klD5re pic.twitter.com/h6UxzsdIBJ — Manchester City (@ManCity) …

लंदन। चेल्सी को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण कमजोर हुई मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जो पिछले छह मैचों में टीम की चौथी हार है।

मैनचेस्टर सिटी की ओर से इकाय गुनडोगन, फिल फोडेन और केविन डि ब्रून ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि चेल्सी की ओर से एकमात्र गोल कैलम हडसन ओडोई ने मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले इंजरी टाइम में किया।

इस हार के बाद चेल्सी की टीम 17 मैचों में 26 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है। मैनचेस्टर सिटी की टीम 15 मैचों में 29 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

लीवरपूल की टीम 16 मैचों में 33 अंक के साथ शीर्ष पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड के भी 16 मैचों में 33 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है।

संबंधित समाचार