त्रिलोकपुर: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला गरीबों के लिए संजीवनी- अनिल गुप्ता
त्रिलोकपुर/ बाराबंकी। त्रिलोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ इस प्रोग्राम का आगाज़ भाजपा नेता नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता ने कहा कि कमजोर आय वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य …
त्रिलोकपुर/ बाराबंकी। त्रिलोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ इस प्रोग्राम का आगाज़ भाजपा नेता नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता ने कहा कि कमजोर आय वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की एक बार फिर शुरुआत हुई है। कोविड-19 महामारी के कारण बीते मार्च में इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी के दूसरे रविवार से आरोग्य मेला फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 10 जनवरी से प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक पहले की तरह आरोग्य मेले का आयोजन होगा। आरोग्य मेले में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को छुट्टी मिलेगी।
मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेलों के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सहित एक कोविड हेल्प डेस्क को सक्त्रिस्य किया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मेले में प्रवेश दिया जाएगा। सैनिटाइजेशन और मास्क अनिवार्य होगा। मेले में आधारभूत पैथालॉजिकल जांचों, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जाँच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही दवाओं की उपलब्धता भी होगी।
मेलों के प्रवेश द्वारा पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जरूरत के अनुसार स्वैच्छिक संगठनों जैसे एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल आदि के स्वयंसेवकों की सहायता भी ली जाएगी। इस मौके पर अधीक्षक राजीव दीक्षित, फार्मासिस्ट प्रदीप वर्मा, राजेश यादव, यशपाल, सुभाष सोनी, एएनएम शिवकुमारी, आगंबाणी कार्यकत्री आशा, बहु एम्बुलेंस कर्मचारी के साथ दर्जनों मरीज मौजूद रहे।
