अडाणी समूह: तीन हवाई अड्डों को एसीआई से मिली स्वास्थ्य मान्यता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अडाणी समूह द्वारा संचालित तीन हवाई अड्डों अहमदाबाद, मंगलुरु और लखनऊ को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) से हवाईअड्डा स्वास्थ्य मान्यता मिली है। एसीआई कार्यक्रम से यात्रियों, कर्मचारियों, नियामक और सरकारों को पता चलता है कि हवाईअड्डों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को उचित प्राथमिकता दी जा रही है। …

मुंबई। अडाणी समूह द्वारा संचालित तीन हवाई अड्डों अहमदाबाद, मंगलुरु और लखनऊ को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद (एसीआई) से हवाईअड्डा स्वास्थ्य मान्यता मिली है।

एसीआई कार्यक्रम से यात्रियों, कर्मचारियों, नियामक और सरकारों को पता चलता है कि हवाईअड्डों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को उचित प्राथमिकता दी जा रही है। बयान में बताया गया कि हवाईअड्डा स्वास्थ्य मान्यता (एएचए) कार्यक्रम के तहत एसीआई 118 बिंदुओं के आधार पर समीक्षा करती है।

अडाणी एयरपोर्ट के सीईओ बेन जेंडी ने कहा कि यह मान्यता कोविड-19 महामारी और आगामी टीकाकरण अभियान के मद्देनजर हवाई यातायात को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ”हम दुनिया की सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ अपनी तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

संबंधित समाचार