त्रिलोकपुर: रोजगार मेले ने लगाए नौजवानों की उम्मीदों को पंख, 1135 छात्रों को मिली नौकरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

त्रिलोकपुर। चारों तरफ फटाफट आवेदन भरे जा रहे थे। कोई अपनी पसंद की कंपनी और पैकेज की जानकारी जुटा रहा था। तो कोई इंटरव्यू की बारीकियों को एकांत में बैठकर खुद को रिमांईड करने में जुटा था। यह नज़ारा था जिला सेवायोजन औद्दोगिक प्रशिक्षण संस्थान जहांगीरबाद तथा कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेला …

त्रिलोकपुर। चारों तरफ फटाफट आवेदन भरे जा रहे थे। कोई अपनी पसंद की कंपनी और पैकेज की जानकारी जुटा रहा था। तो कोई इंटरव्यू की बारीकियों को एकांत में बैठकर खुद को रिमांईड करने में जुटा था। यह नज़ारा था जिला सेवायोजन औद्दोगिक प्रशिक्षण संस्थान जहांगीरबाद तथा कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेला का। इस एक दिवसीय रोजगार कार्यक्रम में 29 कम्पनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 1727 प्रतिभागियों ने विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू दिया।

इन कंपनियों ने दी नौकरी
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शिवांगनी लॉजिस्टिक एक्जेंट, पावर एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, मगध एगोटेक रैक्व मिंडा लिमिटेड, रॉकी मिंडा लिमिटेड, कल्याणी सोलर पावर बायोटेक रिसर्च इंडटीट्यूय इंडिया, पंकज इंटरप्राइजेज, विथुना फर्टिलाइजर्स समेत 29 कंपनियों में छात्र छात्राओं ने ज्यादा रुचि दिखाई।

1135 अभ्यर्थियों को मिल गयी नौकरी
1727 छात्र छात्राओं ने पसंद की कंपनियों में आवेदन करके इंटरव्यू का सामना किया। जिसमें 1135 प्रतिभाशाली अभ्यर्थियो का चयन हो गया। चयनित बच्चों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे । तो वहीं उन्हें साथी बच्चे बधाई देकर हौसला हफजाई कर रहे थे।

हैलो मम्मी पापा नौकरी मिल गयी
किसी को फिटर की नौकरी मिली तो कोई सहायक मैनेजर बना। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, कोपा के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को जैसे नौकरी मिली इस कामयाबी के बाद खुशखबरी देने के लिए बच्चों में होड़ जैसी मच गयी। अपने घरों में कोई माता, पिता कोई अपने चहेतों के साथ खुशियां साझा करने में जुट गए। पढ़ाई के तुरंत बाद मिली नौकरी से मानो सपनो को पंख लग गए हो, बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा।

लक्ष्य का पीछा करें छात्र
बतौर मुख्य अतिथि दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि लक्ष्य का हमेशा पीछा करते रहे। कोई काम छोटा बड़ा नही होता आपको मंजिल मिली है, इससे ऊपर जाने का टारगेट बनाएं। शिक्षित युवा सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीयन जरूर कराएं। विधायक ने कहा कि अवसर महत्वपूर्ण होते हैं इसका फायदा उठाएं। इस तरह के प्रोग्राम युवकों का मनोबल ऊंचा करते हैं छात्र खुद में सीखने की ललक पैदा करें।

अव्यवस्था से लगा जाम
जिला मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे स्थित आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में जिले भर से सैकड़ों छात्र आये। जिनके वाहनों के खड़े करने की कोई व्यवस्था न होने से मुख्य मार्ग पर ही बाइकें खड़ी कर दीं गईं। जिससे आवागमन कई घंटे बाधित रहा। परिसर में बिना मास्क भारी भीड़ बनी रही। व्यवस्थापक सामाजिक दूरी का ख्याल नही रख पाए।

यकीन नहीं होता नौकरी मिल गयी
बायोटेक लखनऊ में सहायक मैनेजर पद पर चयनित होने वाली फतेहपुर की साजिया खातून कहती हैं कि यकीन नहीं होता कि उन्हें नौकरी मिल गयी। पढ़ाई के बाद तुरंत मिली नौकरी से इनके सपनो को चार चांद लग गए।

पूजा श्रीवासत्व बाराबंकी मगध एगोटेक लखनऊ में कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा इंट्री के पद पर नियुक्ति के बाद बिशुनपुर निवासी फखरे आलम को बायोटेक इंडिया लिमिटेड में मैनेजर के पद पर चयन हुआ। कुमारी शिल्पी असिस्टेंट एक्जेटिव पद पर नियुक्त हुई इनका कहना है कि अब अपने परिवार की जिम्मेदारियों को वह बखूबी निभाएंगी। इसी तरफ पूरे कैम्पस में चयनित छात्रों के चेहरे खुशी से चमकते देखे गए।

संबंधित समाचार