बाराबंकी: सूरतगंज में आयोजित हुई किसान गोष्ठी
बाराबंकी, अमृत विचार। विकासखंड सूरतगंज में गुरूवार को किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार किसानों की हर तरह से हितैषी है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी यदि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करता है उसे बर्दाश्त नहीं किया …
बाराबंकी, अमृत विचार। विकासखंड सूरतगंज में गुरूवार को किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार किसानों की हर तरह से हितैषी है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी यदि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करता है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी, अभय शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह,प्रशासक अमर सिंह, जेई आरईडी सचिन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष महादेवा अशोक शुक्ला,पूर्व प्रधान मझगवां कृष्ण कुमार सिंह किसनू, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव गोविंद अवस्थी, शेखर ह्यारण, सचिव हर्षित श्रीवास्तव, सचिव अमन श्रीवास्तव, सचिव अनुज श्रीवास्तव, सचिव जयप्रकाश, सूरतगंज भाजपा मंडल मंत्री राजीव शुक्ला राजू भैया, सूरतगंज पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुस्तकीम, युवा भाजपा नेता अतुल शुक्ला, जावेद अंसारी,मो युसुफ सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
