बीसलपुर: अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर की साधु की हत्या
दियोरिया कला। गांव हसनापुर के पास नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहे एक साधु की अज्ञात बदमाशों ने पिटाई कर हत्या कर दी है। साधु के पालतू कुत्तों ने अपने मालिक को बचाने को बदमाशों का सामना किया लेकिन बदमाशों ने कुत्तों को भी घायल कर दिया। सुबह के समय मृतक की भांजी …
दियोरिया कला। गांव हसनापुर के पास नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहे एक साधु की अज्ञात बदमाशों ने पिटाई कर हत्या कर दी है। साधु के पालतू कुत्तों ने अपने मालिक को बचाने को बदमाशों का सामना किया लेकिन बदमाशों ने कुत्तों को भी घायल कर दिया। सुबह के समय मृतक की भांजी अपने खेत देखने गई तो अपने मामा को मृत अवस्था में पाया।
घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी तथा सीओ बीसलपुर भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
थाना बंडा के गांव ताजपुर निवासी सोमपाल पुत्र रघुनाथ-60 वर्ष अविवाहित था। बताया जाता है कि लगभग 25 वर्ष पूर्व वह नागा साधु के रूप में कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनापुर के पास निगोही ब्रांच नहर की पटरी पर झोपड़ी डालकर रह रहा था। वहां पर उसने एक काली माता का मंदिर भी बना रखा था और काली माता की पूजा करता था।
साधु ने अपनी सुरक्षा के लिए दो कुत्ते भी पाल रखे थे जो साधु के पास रहते थे। अपरिचित लोगों को देखकर कुत्ते किसी को कुटिया के समीप नहीं जाने देते थे। मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने बताया कि साधु का किसी से कोई विवाद भी नहीं था लेकिन शुक्रवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुटिया पर हमला बोल दिया और साधु की डंडों से जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान साधु के सिर के पास एक डंडा लगा और वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सिर में लगी चोट से साधु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साधु की पिटाई के दौरान उन के पालतू कुत्ते बदमाशों पर टूट पड़े तभी बदमाशों ने कुत्तों पर हमला बोल कर घायल कर दिया।
सुबह मृतक की भांजी गांव सिंधौरा बिंदुआ निवासी लौंग श्री पत्नी हेमराज अपना खेत देखने गयी जहां उसने अपने साधु मामा को कुटिया में मृत अवस्था में पाकर पुलिस को फोन किया। हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने घटना की सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी तथा सीओ लल्लन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पुलिस को तत्काल पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। जांच जारी है।
