Teddy Day: टैडी बियर की दुनिया है निराली, इसने अपने रंगों में मोहब्बत और नफरत दोनों संभाली
नई दिल्ली। फरवरी के महीने में मोहब्बत की बयार बहनी शुरू हो चुकी है। अब तो इस महीने का खास सप्ताह वैलेंटाइन वीक भी शुरू हो चुका है। रोज डे, चॉकलेट डे और प्रपोज डे के बाद आज है टैडी डे। टैडी यूं तो देखने में सिर्फ एक खिलौना ही है लेकिन कुछ लोगों के …
नई दिल्ली। फरवरी के महीने में मोहब्बत की बयार बहनी शुरू हो चुकी है। अब तो इस महीने का खास सप्ताह वैलेंटाइन वीक भी शुरू हो चुका है। रोज डे, चॉकलेट डे और प्रपोज डे के बाद आज है टैडी डे। टैडी यूं तो देखने में सिर्फ एक खिलौना ही है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये अपने जज्बातों को जाहिर करने के साथ-साथ सुकून पाने का भी एक जरिया होते हैं। खासतौर पर लड़कियों को टैडी बियर कुछ ज्यादा ही पसंद होते हैं। कई लड़कियां तो इन टैडी बियर के साथ बेहद भावुक रुप से जुड़ीं होतीं हैं। इनके कमरे में कोई चीज हो या ना हो इनका फेवरेट टैडी जरूर मिलेगा।

मोहब्बत जैसे खूबसूरत रिश्ते को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के जज्बात समझना बेहद जरूरी होता है। उनकी छोटी-छोटी जरूरतें और बेशकीमती भावनाओं का ख्याल रखना किसी भी रिश्ते की सफलता की बुनियाद होती है। ऐसे में अगर आप भी नए प्यार की शुरूआत करना चाहते हैं या फिर अपने पुराने प्यार में फिर से नए रंग भरना चाहते हैं तो टैडी डे आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है।
इस दिन आप अपने चाहने वाले को एक खूबसूरत टैडी गिफ्ट कर ना सिर्फ ये दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं बल्कि ऐसा कर आप उनको ये प्यार भरा मैसेज भी दे सकते हैं कि आपको उनके प्यार की पूरी परवाह है। लेकिन टैडी देने से पहले आपको इसके रंगों के बारे में जरूर जान लेना लेना चाहिए। क्योंकि टैडी बियर यूं तो एक बेहद प्यार तोहफा होता है लेकिन इसके हर रंग का मतलब अपनेआप में अनोखा होता है। जहां एक तरफ किसी रंग के टैडी का मतलब मोहब्बत होता है तो इसका कोई रंग नफरत से जुड़ा है। तो अगर आप भी आज उनको टैडी देने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि किस रंग का टैडी आपकी भावनाओं को सही तरीके से उन तक पहुंचा पाएगा।
जानिए टैडी में छिपे रंगों का राज, फिर जताइए खुलकर प्यार

पीले रंग का टैडी
इस रंग का टैडी बियर देने का मतलब समझा जाता है कि आप उनसे रिश्ता तोड़ना चाहते हैं और अब आगे अपने रिश्ते को साथ लेकर नहीं चलना चाहते। पीला टैडी देने से पहले एक बार सोच लें।

सफेद रंग का टैडी
कई लोग बहुत अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करते हैं। टैडी डे के दिन सफेद रंग का टैडी देने का मतलब समझा जाता है कि वह आपसे प्यार नहीं करते लेकिन वो आपके दोस्त बने रहना चाहते हैं।

नीले रंग का टैडी
नीलें रंग का टैडी बताता है कि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है। औप अपने पार्टनर को नीले रंग का टैडी बियर देकर उन्हें दिल की बात बोल सकते है।

हरे रंग का टैडी
प्रकृति का प्रतीक हरे रंग का टैडी बताता है कि आप अपने पार्टनर की बहुत इज्जत करते है। इसके जरीए आप पार्टनर को समझा सकते है कि आप उनके लिए हमेशा इंतजार करते रहेंगे।

लाल रंग का टैडी
लाल रंग टैडी देकर आप पार्टनर को समझा सकते है कि आप उनसे कितना प्यार करते है। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह सबसे अच्छा कलर है।

काले रंग का टैडी
काले रंग का टैडी देना माना जाता है कि सामने वाला इंसान आपको पसंद नहीं करता। अगर आपने उन्हें प्रपोज किया है कि तो वह इस कलर का टैडी देकर आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर रहा है।

संतरी रंग का टैडी
आप अपने पार्टनर को ऑरेंज टैडी गिफ्ट करके बता सकते है कि आप उन्हें पहले से ही प्यार करते है। आप चाहते है कि वो भी आपको वैसे ही प्यार करें।

गुलाबी रंग का टैडी
गुलाबी रंग का टैडी बियर तो हर किसी को पसंद होता है, खासकर लड़कियों को। इस टैडी को देने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़ोगे।
