पंतनगर: 26 दिन कार्य दिवस होने से श्रमिकों के खिले चेहरे, विधायक का जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका श्रमिकों का कार्य दिवस 26 दिन होने पर विभिन्न ब्लॉकों के श्रमिकों ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर आभार जताया। इस मौके पर आयोजित सभा में विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में श्रमिकों के कार्य दिवस कम करने से उनको आर्थिक संकटों का …

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका श्रमिकों का कार्य दिवस 26 दिन होने पर विभिन्न ब्लॉकों के श्रमिकों ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर आभार जताया। इस मौके पर आयोजित सभा में विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में श्रमिकों के कार्य दिवस कम करने से उनको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत पर उन्होंने देहरादून में ठेका श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत कराया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता कर सभी श्रमिकों के कार्य दिवस को 26 दिन किए जाने का आदेश जारी करने को निर्देशित किया। कहा कि किसी भी हाल में श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि अभी भी मजदूरों को समय से तनख्वाह नहीं दी जा रही है। जिसके समाधान के लिए कुलपति से मुलाकात कर तत्काल निवारण कराया जाएगा। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष डीएन यादव, राजेश तिवारी, आर के शर्मा, पिंकी डिमरी, निसार अहमद, खड़क सिंह, रोहित थापा, नीतू राय, शकुंतला, अनीता, सुषमा, सरिता, शशी, मोनिका, बाबूराम, विक्रम, शिवम, रजत, ज्योति, पुष्पा, गीता, किरण, ममता, खुशबू, आरती, सुनीता, प्रीति, मीनाक्षी, रजनी आदि सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार