काशीपुर: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत,एक गंभीर घायल
काशीपुर,अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवक को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम …
काशीपुर,अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवक को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।
ग्राम वीरपुरी जसपुर निवासी संजीव कुमार (24) पुत्र सोहन सिंह कुंडा थाना क्षेत्र के गढीनेगी स्थित एक मटर प्लांट में काम करता था। शनिवार की शाम वह वैशाली कालोनी निवासी अपनी मौसी लता देवी के घर आकर रूक गया। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर सवार होकर मटर प्लांट में ड्यूटी जा रहा था। इस दौरान मानपुर रोड बिजली घर के पास कचनाल गाजी काशीपुर निवासी उवेश (17) पुत्र नजाकत और नवीजान (18) पुत्र नवाबजान की बाइक सामने से आ रहे संजीव की बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगिरों ने घायलों को उठाकर नजदीकी एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने संजीव और उवेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नवीजान को परिजनों ने मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक संजीव के परिजनों ने बताया कि उसके पिता दूध का काम करते हैं। छोटा भाई राजीव और बहन पढ रहे हैं। मृतक अविवाहित था। उधर, मृतक उवेश के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में एक युवक की बरात जानी है। जिसमें शिरकत करने के लिए उवेश और नवीजान कपड़े और जूते खरीदनें काशीपुर बाजार जा रहे थे। मृतक उवेश चार भाईयों में तीसरे नंबर का था।
