लखनऊ: लेसा में स्टोर रीडिंग का खेल चरम पर, अधिकारी बोले- होगी कार्रवाई नहीं बख्शा जाएगा कोई
अमित सिंह, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के मध्यांचल कंपनी के अंतर्गत लेसा में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत अंदर तक पहुंच चुकी हैं। मीटर रीडर, संविदा कर्मी और दलाल पहले मीटर में रीडिंग को स्टोर करवातें हैं, इसके बाद मीटर को बदलवा दिया जाता है। बीते कई दिनों से अमृत विचार मीटरों में स्टोर रीडिंग …
अमित सिंह, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के मध्यांचल कंपनी के अंतर्गत लेसा में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत अंदर तक पहुंच चुकी हैं। मीटर रीडर, संविदा कर्मी और दलाल पहले मीटर में रीडिंग को स्टोर करवातें हैं, इसके बाद मीटर को बदलवा दिया जाता है।
बीते कई दिनों से अमृत विचार मीटरों में स्टोर रीडिंग का खुलासा करता चला आ रहा है। मीटर रीडरों और संविदा कर्मियों के इस गोरखधंधे से विभाग को हर महीने लाखों रुपये का क्षति हो रही है। आज हम खुलासा एक बार फिर से चिनहट डिवीजन का करेंगे। जहां पर एक रीडिंग स्टोर मीटर को बदल दिया गया।
वहीं दूसरे स्टोर रीडिंग मीटर को बदलने की तैयारी की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि लेसा में सैकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता है जिनकी जांच करवा दी जाए तो उनके मीटर में रीडिंग स्टोर मिलेंगी। चिनहट डिवीजन के उपभोक्ता नीरज सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह संख्या (8635001418) के मीटर में रीडरों ने पहले 5000 रीडिंग को स्टोर करवाई। इसके बाद संविदा कर्मियों को भरोसे में लेकर मीटर को बदलवा दिया गया।
स्टोर रीडिंग मीटर को बदले जाने से विभाग को हजारों रुपये की क्षति हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस काम को सुपरवाइजर अभय सिंह और धमेंद्र साहू ने मिलकर किया है। वहीं दूसरा मामला भी चिनहट का ही है। उपभोक्ता दिला देवी पत्नी लल्लन सिंह खाता संख्या (5192730427), बुक नंबर (362626101401) के मीटर में सुपरवाइजर अभय सिंह ने पहले तो मीटर में रीडिंग को स्टोर करवाया।
मीटर को अभी बदला नहीं जा सका गया है, बदले जाने की तैयारी हो रही है। हालांकि नवनियुक्त मुख्य अभियंता सीवी गौतम पहले ही कह चुके हैं और संदेश दे चुके हैं कि किसी भी तरह के गलत कामों को नहीं बर्दास्त किया जाएगा। वे यह भी संदेश दे चुके हैं कि जो लोग अभी भी गलत कामों में संलिप्त हैं, दूरी बना लें।
वहीं, गोमती विस्तार छोटा भरवारा मधु सिंह हैं। उपभोक्ता की कनेक्शन खाता संख्या ( 8178655942) है। उपभोक्ता के मीटर में करीब 6000 हजार रीडिंग स्टोर रही। स्टोर रीडिंग मीटर को बदल दिया गया। उपभोक्ता के यहां नये मीटर को स्थापित कर दिया गया गया। इन सभी कारनामें में उपभोक्ता से मजबूत डिलिंग की गई थी।
मीटर के बदले जाने से विभाग को 50 हजार से ज्यादा रुपये की राजस्व क्षति हुई है। वहीं कौशलपुरी खरगापुर निवासी उपभोक्ता राजेश कुमार प्रसाद के भी मीटर में करीब 9000 हजार की स्टोर रीडिंग रही। उपभोक्ता का कनेक्शन संख्या यह रही, (7271401000)। दलालों के माध्यम से इस मीटर को भी बदले जाने की पूरी तैयारी हो गई थी। मीटर को बदला जाता इसके पहले की यह खबर सोशल मीडिया में लिक हो गई। जिसके बाद से हरकत में आए विभाग के उच्चाधिकारियों ने जांच के आादेश दे दिए।
मध्यांचल निगम में करीब पांच हजार संदिग्ध कनेक्शनों (ये वे कनेक्शन जिनकी मीटरिंग अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी है) को छांटा गया है। इन सभी कनेक्शनों को विजिलेंस की चेक करवाया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी, जो भी गलत करेगा, उन्हे किसी भी स्तर से नहीं छोड़ा जाएगा। विभाग की क्षति नहीं बर्दास्त होगी। – सूर्यपाल गंगवार, एमडी, मध्यांचल निगम
