पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो सकता है भारोत्तोलन, आईओसी ने दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारोत्तोलन महासंघ को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है। आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं । इसने पिछली …

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारोत्तोलन महासंघ को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है।

आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं । इसने पिछली बार डोपिंग निरोध प्रयास बेहतर करने के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने का भी हवाला दिया।

पिछले साल जर्मन टीवी एआरडी ने लंबे समय तक भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था। अजान ने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया। आईओसी ने पहले ही तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन के पदकों और खिलाड़ियों की संख्या में कटौती कर दी है।

संबंधित समाचार