बदायूं: पुलिस और आबकारी टीम ने पकड़ी 67 लाख की शराब, तीन गिरफ्तार
अलापुर/बदायूं, अमृत विचार। हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब तस्कारी करके चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और आबकारी पुलिस ने शराब से भरा हुआ ट्रक पकड़ा। ट्रक से शराब की कुल 1158 पेटियां बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक …
अलापुर/बदायूं, अमृत विचार। हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब तस्कारी करके चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और आबकारी पुलिस ने शराब से भरा हुआ ट्रक पकड़ा। ट्रक से शराब की कुल 1158 पेटियां बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक चालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। इस सीजन में हरियाणा ब्रांड की शराब बड़े स्तर पर देश के तमाम हिस्सों में सप्लाई की जाती है। इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात दरोगा राजीव राठी और दरोगा मुकेश कुमार सिपाही राधेश्याम के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे वह कांशीराम कॉलोनी के पास पहुंचे तो आबकारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ उनके पास पहुंचे और बताया कि हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब लेकर एक ट्रक आ रहा है।
इसके बाद थाना पुलिस और आबकारी पुलिस ने म्याऊं चौकी पर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रोककर त्रिपाल उठाकर देखा तो उसमें हरियाणा ब्रांड की शराब भरी पाई गई। दस्तावेज मांगने पर ट्रक में सवार तीनों लोग भागने लगे। पुलिस तीनों को घेरकर पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान विजय कुमार निवासी वीटना रोड जीबी स्कूल के पास पिंजौर, जिला पंचकूला हरियाणा, जतिन शर्मा निवासी मेन बाजार कालका, जिला पंचकूला हरियाणा और सुशील कुमार निवासी रथपुर कालोनी पिंजौर, पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
