बरेली: दून एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी विजिलेंस ऑफिसर, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 बरेली, अमृत विचार। देहरादून से हावड़ा जाने वाली गाड़ी नंबर 03010 (दून एक्सप्रेस) में फर्जी विजिलेंस का एक युवक पकड़ा गया है। खुद को विजिलेंस का बताकर टीटीई को धमका रहा था। फिलहाल टीटीई ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी की माने तो अरुणाभ क्षितिज …

 बरेली, अमृत विचार। देहरादून से हावड़ा जाने वाली गाड़ी नंबर 03010 (दून एक्सप्रेस) में फर्जी विजिलेंस का एक युवक पकड़ा गया है। खुद को विजिलेंस का बताकर टीटीई को धमका रहा था। फिलहाल टीटीई ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जीआरपी की माने तो अरुणाभ क्षितिज नाम का एक व्यक्ति मुरादाबाद से ट्रेन में सवार हुआ। वह झारखंड की गोमोह जा रहा था। जिसका कंफर्म टिकट थर्ड एसी में था लेकिन टीटी को डरा धमका कर उसने सेकंड एसी में सीट हड़प ली थी। इसी बीच सीबीगंज में जब दूसरे टीटी ने टिकट चेकिंग को मांगा तो वह उसकी वीडियो बनाने लगा।

कहने लगा कि वह रेल मंत्री से उसे सस्पेंड करा देगा इसी बीच सीआईटी भावेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आई कार्ड देखने को कहा तो वह उनकी भी वीडियो बनाने लगा और बदतमीजी करने लगा। हांलाकि सीआईटी ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है। उधर आरोपी का कहना है कि उस पर सभी आरोप गलत लगाए है।

उसने खुद को विजिलेंस का बताया ही नहीं था। युवक का आरोप तो यह भी है को टीटीई ने उसको मारा भी था। हालांकि आगे की जांच पड़ताल जारी है। हालांकि खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताते हुए आरोपी का वीडियो साआईटी के पास है।

संबंधित समाचार