उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन को दो साल की कैद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। पूर्व सांसद अन्नू टंडन को तीन साल पहले राजनैतिक धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने के मामले में दो साल की कैद की सजा मिली है। यह सजा लखनऊ हाईकोर्ट स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने सुनाई। जज ने पूर्व सांसद के अलावा उन्नाव के तत्कालीन कांग्रेस जिला …

उन्नाव, अमृत विचार। पूर्व सांसद अन्नू टंडन को तीन साल पहले राजनैतिक धरना प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने के मामले में दो साल की कैद की सजा मिली है। यह सजा लखनऊ हाईकोर्ट स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने सुनाई।

जज ने पूर्व सांसद के अलावा उन्नाव के तत्कालीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला व युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार को भी दोषी करार देते हुए दो दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त को 25-25 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति भी अदा करने का आदेश दिया है।

बता दें कि अन्नू टंडन कांग्रेस पार्टी में रहते हुए सांसद रहीं थीं। वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी में हैं। बीते साल अक्टूबर में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपना नया सियासी ठिकाना बनाया था।

संबंधित समाचार