ब्लड कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर बोले- ‘वह फाइटर हैं, जल्‍द ठीक होंगी’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर जूझ रही हैं।किरण के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने का खबर बीजेपी पार्टी के एक सदस्य ने दी है। अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है। वहीं किरण खेर के पति अनुपम खेर ने इस खबर की पुष्टि कर …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर जूझ रही हैं।किरण के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने का खबर बीजेपी पार्टी के एक सदस्य ने दी है। अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है। वहीं किरण खेर के पति अनुपम खेर ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। अनुपम और उनके बेटे सिकंदर खेर ने किरण खेर की बीमारी को लेकर बयान जारी किया है। इस बयान में अनुपम ने पत्नी को फाइटर बताया है।

अनुपम ने कहा कि, ”वह ठीक होने की राह पर हैं और हम उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और प्यार दिया। अनुपम और सिकंदर।”

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है। वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह पहले से ज्यादा मजबूती के साथ इससे बाहर आ जाएंगी।”

अनुपम खेर ने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि वे बेहतरीन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। वे हमेशा फाइटर रही हैं और हमेशा डटकर चीजों का सामना करती आई हैं। अनुपम ने आगे किरण के लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि वे रिकवर हो रही हैं।

 

संबंधित समाचार