बरेली: शादी के बीच फिर आई कोरोना गाइडलाइन, आ सकेंगे सिर्फ 100 मेहमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। 22 अप्रैल से सहालग शुरू हो रही हैं। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सोमवार को शादी समारोह या किसी अन्य कार्यक्रम में एक समय में 100 से अधिक लोगों के शामिल नहीं किए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे शादी की तैयारियों में जुटे लोगों …

बरेली,अमृत विचार। 22 अप्रैल से सहालग शुरू हो रही हैं। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सोमवार को शादी समारोह या किसी अन्य कार्यक्रम में एक समय में 100 से अधिक लोगों के शामिल नहीं किए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे शादी की तैयारियों में जुटे लोगों की उलझन बढ़ गई है।

सबसे ज्यादा परेशान तो वे लोग हैं जो शादी में आमंत्रण के लिए कार्ड बांट चुके हैं। उन्होंने मैरिज हॉल और होटल बुक करा लिए हैं। अब उनसे दो बार में अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।

वहीं, इस पेशे से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उनका सहालगी कारोबार कोरोना की भेंट चढ़ गया। गर्मी की सहालग तीन माह के लॉकडाउन में बीत गई थी। वहीं सर्दी के सीजन में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन भारी पड़ रही है। पिछले साल के शादी-बरात के कार्यक्रमों का हाल देखकर उनको डर था कि संक्रमण के बढ़ते मामले से कहीं इस बार भी उनके सारे मंसूबों पर पानी न फिर जाए लेकिन सहालग से चंद दिन पहले उनको फिर झटका लगा है।

पचास फीसदी वेडिंग प्वाइंट हो चुके बुक
विवाह समारोह को लेकर लोगों में कितना उत्साह है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर में मौजूद करीब 700 वेडिंग प्वाइंट की बुकिंग छह माह पहले हो चुकी है। किसी ने एडवांस में पचास फीसदी तो किसी ने पूरा पैसा ले लिया है। यही नहीं कई मैरिज हाउस संचालकों ने बुकिंग के समय ही स्पष्ट बता दिया था कि किसी भी दशा में एडवांस की धनराशि वापस नहीं की जाएगी। अनुमान के मुताबिक सिर्फ शहर में पांच हजार से ज्यादा शादियां होनी है।

किसे बुलाएं, किसे नहीं..बढ़ी उलझन
बरेली होटल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव शुजा खान ने बताया कि लॉकडाउन खुलते ही शादी समारोह की बुकिंग शुरू हो गई थी। इनमें से अधिकतर बुकिंग 200 से 300 लोगों के लिए हुई हैं लेकिन सोमवार को नए नियम आने के बाद जिन लोगों ने पहले शादी के कार्ड बांट दिए, अब उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती हो गई है कि अब 200 या 300 लोगों में से किन्हें मना करें और किन्हें बुलाएं। लोगों की इस टेंशन को दूर करने के लिए होटल मालिक अपने-अपने क्लाइंट को सलाह दे रहे हैं कि आप सभी मेहमानों को एक साथ न बुलाकर अलग-अलग समय पर बुला लें।

इस साल कुल 49 दिन विवाह के मुहूर्त
अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30।
मई- 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12,13, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30।
जून- 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26।
जुलाई- 1, 2, 3, 6, 7, 8,12,15, 16।

“वैसे भी पहले जैसी बुकिंग नहीं है। इसके बाद भी जो लोग बुकिंग करवा गए हैं, वह गाइडलाइन के अनुसार समारोह आयोजित करें। इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन पैसा वापस दे पाना कैसे संभव हो सकता है। मालूम होता तो दूसरी बुकिग लेते या फिर खाली बैठकर संतोष कर लेते।” -मो. फैजी, संचालक, बैंक्वेट हॉल

“जिन लोगों ने बुकिंग कराई है वह समारोह जरूर करें। इसके लिए मना नहीं किया जा रहा है लेकिन गाइड लाइन का पालन करना होगा। बुकिंग के बाद पैसा वापस कैसे किया जा सकता है। जिन लोगों की बुकिंग है उनको भी मालूम है कि पहले ही काफी नुकसान हो चुका है।” -सचिन गुप्ता, मैरिज हाल संचालक

संबंधित समाचार