बरेली: कुल की रस्म के साथ नासिर मिया के उर्स का समापन
बरेली, अमृत विचार। नासिर मियां के तीन रोजा उर्स का बुधवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ समापन हो गया। उर्स ए नासरी के आखिरी दिन सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। 116वें नासिर मियां के कुल शरीफ की रस्म बुधवार को भी असर मगरिब के बीच ऑनलाइन सज्जादानशीन …
बरेली, अमृत विचार। नासिर मियां के तीन रोजा उर्स का बुधवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ समापन हो गया। उर्स ए नासरी के आखिरी दिन सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। 116वें नासिर मियां के कुल शरीफ की रस्म बुधवार को भी असर मगरिब के बीच ऑनलाइन सज्जादानशीन ख्वाजा सुल्तान अहमद चिश्ती साबरी नासरी अल-कादरी ने अदा की।
दरगाह खादिम सूफी वसीम मियां साबरी नासरी, शाने अली कमाल मियां साबरी, पम्मी खान वारसी, शाहिद मियां साबरी, फहीम यार खां, सरवत नासरी, शाहिद रजा नूरी, साबिर सुल्तानी, आलिम, अतीक साबरी आदि शामिल रहे। मगरिब की नमाज से पहले दरगाह पर रोजदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना के चलते सीमित संख्या में लोगों ने भाग लिया।
