लाकडाउन में आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर, बयां किया दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हालात पिछले साल से भी कहीं ज्यादा खराब हो गए है। वहीं, महामारी की वजह से कई बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगार हुए लोगों में सिर्फ दिहाड़ी मजदूर या अन्य लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस …

मंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हालात पिछले साल से भी कहीं ज्यादा खराब हो गए है। वहीं, महामारी की वजह से कई बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगार हुए लोगों में सिर्फ दिहाड़ी मजदूर या अन्य लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर का नाम भी जुड़ गया है।

समीक्षा भटनागर को आखिरी बार ‘हमारीवाली गुड न्यूज’ में देखा गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पिछले साल से आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया, “पहले लॉकडाउन के दौरान उन्हें पैसे की कमी महसूस हुई। लाकडाउन की वजह से मेरे प्रोजेक्ट्स टाल दिए गए। मुझे अपनी ईएमआई का बोझ उठाने के लिए हमारीवाली गुड न्यूज में अपनी भूमिका सहित कुछ समयबद्ध भूमिकाएं निभानी पड़ीं। मेरे लिए साल 2020 बहुत मुश्किल भरा रहा था और एक्टिंग के अवसरों की कमी ने इसे और खराब कर दिया।

एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर ने बयां किया अपना दर्द
समीक्षा भटनागर ने आगे कहा कि अब भी वह वैसी ही स्थिति में हैं। कोई काम नहीं है और अगर यह इसी तरह जारी रहा, तो मेरे लिए मुंबई में टिकना बहुत मुश्किल होगा। मेरी सेविंग्स लगभग खत्म हो चुकी है और मेरे पास अब पैसे बहुत कम बचे हैं।” समीक्षा ने कहा कि स्थिति डरावनी है और एक एक्टर के रूप में वह अभी काम को लेकर चयन नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी सास-बहू शो नहीं करना चाहती थी। मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है जो मुझे एक एक्टर के रूप में चुनौती देता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा स्थिति में चूजी हो सकता हूं। जो भी प्रोजेक्ट मेरे पास आता है उसे मुझे लेना होगा।

 

संबंधित समाचार