यूपी को मिली ब्लैक फंगस की दवा, इन आठ मंडल मुख्यालयों में होगा वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 1260 वायल एंफोटेरेसिन बी उपलब्ध कराया है। इससे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को राहत मिलेगी। शासन की ओर से दवा वितरण के लिए वाराणसी, लखनऊ, आगरा, मेरठ, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, बरेली मंडल को दवा वितरण का मुख्य केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों से आस-पास …

लखनऊ। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 1260 वायल एंफोटेरेसिन बी उपलब्ध कराया है। इससे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को राहत मिलेगी।

शासन की ओर से दवा वितरण के लिए वाराणसी, लखनऊ, आगरा, मेरठ, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, बरेली मंडल को दवा वितरण का मुख्य केंद्र बनाया गया है।

इन केंद्रों से आस-पास के मंडल मुख्यालय को भी दवा उपलब्ध कराई जाएगी। मंडल मुख्यालयों से रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए वितरण की व्यवस्था बनाई गई है।

ब्लैक फंगस से गाजियाबाद में एक और लखनऊ में दो मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस से तीन और मरीजों की मौत हो गई। ये मौतें गाजियाबाद और लखनऊ में हुई हैं। मरने वाले तीन मरीजों में से एक कानपुर का रहने वाला था। वहीं गाजियाबाद का मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती था।

गाजियाबाद में अब तक ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक मरीज के मौत की पुष्टि की है। इधर ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर दवाओं की अब भी किल्लत बनी है।

गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में रहने वाले 32 वर्षीय देवेंद्र को ब्लैक फंगस की शिकायत पर अपोलो अस्पताल सरिता विहार, दिल्ली में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन भी किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। देवेंद्र के तीन बच्चे हैं। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। उनकी मां ने ही उसे तीन साल पहले किडनी दी थी।

संबंधित समाचार