अर्जेंटीना ‘स्पूतनिक वी’ का जुलाई में शुरू करेगा उत्पादन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सेंट पीटर्सबर्ग। रूस में अर्जेंटीना के राजदूत एडुआर्डो जुआन ने जुलाई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ ‘स्पूतनिक वी’ वैक्सीन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू करने को लेकर देश की योजनाओं की पुष्टि की। अप्रैल में रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने बताया था कि इसने साझेदारों के साथ मिलकर अर्जेंटीना की रिचमंड प्रयोगशाला …

सेंट पीटर्सबर्ग। रूस में अर्जेंटीना के राजदूत एडुआर्डो जुआन ने जुलाई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ ‘स्पूतनिक वी’ वैक्सीन का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू करने को लेकर देश की योजनाओं की पुष्टि की। अप्रैल में रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने बताया था कि इसने साझेदारों के साथ मिलकर अर्जेंटीना की रिचमंड प्रयोगशाला को कोरोना टीका वकिसित करने की तकनीक के हस्तांतरण पर काम किया है।

जुआन ने बताया कि जुलाई में ‘स्पूतनिक वी’ का उत्पादन की योजनाएं बनाई है।” अर्जेंटीना ‘स्पूतनिक वी’ का इस्तेमाल करने और उत्पादन शुरू करने वाला पहला लातिन अमेरिकी देश है। अप्रैल में अर्जेंटीना ने मासिक रूप से रूसी टीके की 40-50 लाख खुराक का उत्पादन करने की योजनाओं की घोषणा की थी। अर्जेंटीना ने इस उत्पादन स्तर को बाद में बढ़ाकर पांच करोड़ खुराक तक करने की उम्मीद जताई थी।

संबंधित समाचार