बनबसा: सीएसडी कैंटीन हटाने से नाराज पूर्व सैनिक,कहा लेंगे न्यायालय की शरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बनबसा, अमृत विचार। सीएसडी कैंटीन को खटीमा स्थानांतरित करने की कोशिशों से पूर्व सैनिक भड़क गए हैं। इस बाबत गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा ने बैठक कर कैंटीन को अन्यत्र शिफ्ट करने पर पूर्व सैनिकों, वीरनारियों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। चेतावनी दी कि …

बनबसा, अमृत विचार। सीएसडी कैंटीन को खटीमा स्थानांतरित करने की कोशिशों से पूर्व सैनिक भड़क गए हैं। इस बाबत गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा ने बैठक कर कैंटीन को अन्यत्र शिफ्ट करने पर पूर्व सैनिकों, वीरनारियों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर वे लोग हाईकोर्ट की भी शरण लेंगे।
फागपुर स्थित एक होटल में कै.हरीश कापड़ी की अध्यक्षता और जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व सैनिक पुष्कर कापड़ी के संचालन में सोमवार को पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। इसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सबसे पहले उन पूर्व सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, जिनका कोरोना से निधन हो गया है। इसके बाद सीएसडी कैंटीन के बारे में चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों का कहना था कि बनबसा में जब से सैनिक छावनी स्थापित हुई है तब से यहां कैंटीन संचालित हो रही है, जिससे चंपावत जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के करीब तीन हजार से 35 सौ पूर्व सैनिकों को लाभ मिलता है।
इसके अलावा जो सुरक्षा सीएसडी कैंटीन को बनबसा छावनी दे सकती है वह अन्य गैर सैनिक क्षेत्रों में नहीं दी सकती है। अगर सीएसडी कैंटीन को बनबसा से खटीमा शिफ्ट किया गया तो पूर्व सैनिक सड़कों पर उतर आएंगे और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट की शरण भी ली जाएगी। बैठक के बाद सभी पूर्व सैनिकों ने होटल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
अंत में सांसद अजय टम्टा को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि संजय जोशी और विधायक कैलाश गहतोड़ी को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि महेश मुरारी को सौंपे गए। बैठक में सूबेदार बुद्धिबल्लभ, कै.कैलाश गहतोड़ी, कै.राजेंद्र सिंह अधिकारी, कै.मोहन चंद्र त्रिपाठी, सूबेदार चंद्रबल्लभ ने भी विचार रखे, जबकि बैठक में सूबेदार देवी दत्त कापड़ी, जनक चंद, अमर सिंह, प्रकाश चंद, एससी बड़वाल, केएन जोशी, पीसी तिवारी, एचएस ठकुराठी, एनसी त्रिपाठी, नवीन सिंह, आरएस अधिकारी, गणेश बहादुर पाल, जेसी गहतोड़ी, पी कापड़ी, प्रेम चंद, कल्याण चंद, अमर सिंह अधिकारी, कैलाश राम, जीबी पांडे, हरि प्रसाद, कैलाश राय, जीबी भट्ट आदि पूर्व सैनिक मौजूद थे।

संबंधित समाचार