मुरादाबाद : सात करोड़ रुपये के गबन में 13 पर गैंगस्टर, चार आरोपियों को भेजा जेल
मुरादाबाद, अमृत विचार। लेखपालों के एरियर के नाम पर वर्ष 2018 में कोषागार से सात करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। गैंग का लीडर रिटायर्ड बाबू है। जो रिटायर होने के बाद कोषागार के प्रभारी बिल के साथ काम कर रहा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। लेखपालों के एरियर के नाम पर वर्ष 2018 में कोषागार से सात करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। गैंग का लीडर रिटायर्ड बाबू है। जो रिटायर होने के बाद कोषागार के प्रभारी बिल के साथ काम कर रहा था। इस दौरान ही आरोपी ने अपने गैंग के साथ मिलकर एरियर के गबन की घटना को अंजाम दिया था। गैंगस्टर में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने गैंग लीडर सहित चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सहंसवीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया है। बताया कि भूलेख लिपिक कलक्ट्रेट से रिटायर्ट बाबू अनिल कुमार महरोत्रा ने सन् 2018 में अपने साथियों के साथ बिलारी में लेखपालों के सात करोड़ रुपये के एरियर का गबन कर लिया था। इस मामले में 2018 में ही अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मुकदमों में 29 लोगों को नामजद किया गया था। जांच में इन आरोपियों में से नामजद 13 आरोपियों ने एक से अधिक बार गबन की घटनाओं को अंजाम दिया था।
गैंग लीडर के कुछ साथी सरकारी पदों पर तैनात थे। जो अपने पद का दुरुपयोग कर गबन की घटनाओं को अंजाम देते थे। कहा कि आरोपियों ने जनता व सरकारी धन को अपने निजी उपयोग में लाकर अपने पद का दुरुपयोग किया। जिससे की क्षेत्र की जनता में सभी का भय व्याप्त हो गया। आरोपियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी को गैंग पंजीकृत करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।
इन 13 आरोपियों पर हुआ केस
अनिल कुमार महरोत्रा पुत्र स्व. हरिकिशन निवासी साईं मंदिर के सामने मिलन विहार, थाना मझोला, महेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह व प्रवीन सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी बहादुरपुर थाना बिलारी, हरीश गिरी पुत्र स्व. लाखन गिरी निवासी मोहल्ला ऋषिपुरम निकट सिद्धार्थनगर कस्बा थाना बिलारी, अरुण कुमार भटनागर पुत्र महेश स्वरूप भटनागर व सुधीर कुमार पुत्र महेश स्वरूप भटनागर और तनवीर इकबाल पुत्र वाहिद हुसैन निवासी मोहल्ला अब्दुल्ला उत्तरी थाना बिलारी, लईक अहमद पुत्र नजरुद्दीन लेखपाल तहसील सदर, कांता देवी पत्नी महेश स्वरूप भटनागर निवासी अब्दुल्ला उत्तरी थाना बिलारी, ज्योति भटनागर पत्नी सजीव भटनागर व शकुंतला भटनागर पत्नी गोपाल चंद्र भटनागर निवासी मकान नंबर 499, वरवलान थाना मुगलपुरा और शशि यादव पुत्री चंद्रपाल निवासी 148, रामनगर गगपुर थाना बिलारी मुरादाबाद।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
अनिल कुमार (गैंग लीडर), महेंद्र सिंह, प्रवीन सिंह व हरीश गिरी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।
ये रहे पुलिस टीम में
सहंसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, निरीक्षक गजेंद्र त्यागी, एसआइ अरविंद कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, सागर व विशाल आदि।
