त्रिलोकपुर: पौधरोपण कर बोले सांसद- कोरोना काल में पता चली आक्सीजन की अहमियत, कल्याणी नदी किनारे लगाए जाएं पौधे
त्रिलोकपुर, अमृत विचार। आईटीआई जहांगीराबाद परिसर में सांसद उपेंद्र रावत, नोडल अधिकारी सचिव विकास गोठलवाल, सीडीओ एकता सिंह, डीएफओ एनके सिंह, एसडीएम अभय पांडे ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजातियो के पौधे रोपे यहां आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि बिना आक्सीजन मनुष्य जीवन का वजूद नहीं है। जब समस्या आती तो …
त्रिलोकपुर, अमृत विचार। आईटीआई जहांगीराबाद परिसर में सांसद उपेंद्र रावत, नोडल अधिकारी सचिव विकास गोठलवाल, सीडीओ एकता सिंह, डीएफओ एनके सिंह, एसडीएम अभय पांडे ने संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजातियो के पौधे रोपे यहां आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि बिना आक्सीजन मनुष्य जीवन का वजूद नहीं है।
जब समस्या आती तो आक्सीजन की अहमियत का पता चलता है। उन्होंने वन विभाग को सुझाव देते कहा कि कल्याणी नदी किनारे की जमीन पर पेड़ लगाए जाएं। नोडल अधिकारी ने विकास गोठलवाल सचिव उत्तर प्रदेश ने कहा इस वर्ष जनआंदोलन मनाया जा रहा है जिसमें जन सहभगिता जरूरी है। इस संदेश को जनता तक पहुचाया जाए।
सीडीओ एकता सिंह ने कहा कि कोविड के वक्त हर व्यक्ति सांसो के लिए तड़प रहा था। पेड़ से हमे आक्सीजन मिलता है। उसका महत्व और ज्यादा महसूस हुआ। 55 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। हमारा मकसद सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनकी हिफाजत करना भी है। डीएफओ एनके सिंह ने कहा कि अब तक 44 लाख 61 हजार पौधे लग चुके हैं।
