बाजपुर: अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन मिलीं, अब मिलेगा ऑक्सीजन प्लांट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। आबकारी, समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हुईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनों का शुभारंभ फीता काटकर किया, साथ ही निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए। शुक्रवार को सीएचसी में …

बाजपुर, अमृत विचार। आबकारी, समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हुईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनों का शुभारंभ फीता काटकर किया, साथ ही निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए।

शुक्रवार को सीएचसी में दोनों आधुनिक मशीनों का शुभारंभ करने के उपरांत कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि आज विधिवत रूप से क्षेत्र की जनता को समर्पित की गईं दोनों (डिजिटल अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे) मशीनें बेहरीन क्वालिटी की हैं। इसका लाभ क्षेत्र के साथ ही आपास के क्षेत्रवासियों को भी मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की सभी तरह की व्यवस्थाओं को सुधारने व बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते पिछले दिनों हमनें अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन स्थापित करवाई गई। अभी 80 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। निश्चित रूप से कोविड-19 व स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए इसकी जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि बाजपुर के विकास के लिए जो भी बेहतर कर पाएंगे उसके लिए प्रयास जारी हैं।

आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में मिली आबकारी विभाग की नई जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि आबकरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द ही हम एक बैठक करने जा रहे हैं। राजस्व को कैसे बढ़ाया जाए व विभाग की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए गहन मंथन किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने सीएचसी परिसर में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। साथ ही जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों को दिए। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, श्रीनिवास गर्ग, महिलपाल सिंह यादव, कामरान खान, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राहुल वर्मा, सुमित चौधरी, बलवीर सिंह कालू, एसडीएम विवेक प्रकाश, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, सीएचसी के सीएमएस डा.पंकज माथुर आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार