लखीमपुर-खीरी: लखनऊ-मैलानी रूट पर जल्द 110 की स्पीड से दौडे़गी ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले वासियों को बहुत जल्द हाई स्पीड ट्रेªनों की सौगात मिलेगी। इसको लेकर रेलवे ने लाइन मरम्मत का काम तेज कर दिया है। बहुत जल्द ही यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। मैलानी-लखनऊ रेल प्रखंड पर पड़ने वाली सभी रेलवे क्रॉसिंग पर रेल लाइन की मरम्मत का काम …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले वासियों को बहुत जल्द हाई स्पीड ट्रेªनों की सौगात मिलेगी। इसको लेकर रेलवे ने लाइन मरम्मत का काम तेज कर दिया है। बहुत जल्द ही यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। मैलानी-लखनऊ रेल प्रखंड पर पड़ने वाली सभी रेलवे क्रॉसिंग पर रेल लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है ताकि ट्रेन तेज स्पीड से दौड़ सके। इसके लिए ट्रैक की पैचिंग का कार्य जोर शोर से चल रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

मीटर गेज का आमान परिवर्तन कर बनी ब्रॉडगेज की ट्रेनों को संचालित किए जाने से पहले निरीक्षण किया गया जिसमें 110 की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया गया था। इसके बाद लखनऊ-लखीमपुर के बीच 90 की स्पीड और लखीमपुर-मैलानी के बीच 60 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया था।

अभी तक रेल विभाग इसी निर्देश पर ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए मौजूदा समय में रेलवे क्रॉसिंग पर रेल सही करने के साथ ही पैकिंग मशीन से सभी जोड़ों को सही कराया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही लखनऊ मैलानी रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

मौजूदा समय में लखनऊ से मैलानी के बीच 182 किलोमीटर की दूरी पैसेंजर ट्रेन 5 घंटा 40 मिनट में तय करती है स्पीड बढ़ने पर यही दूरी लगभग 3 घंटा 30 मिनट में पैसेंजर ट्रेन पूरी करेगी। वही लखीमपुर-लखनऊ के बीच 133 किलोमीटर की दूरी ढाई घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इससे लोगों लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर जल्द पहुंचने की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही साथ लोगों के समय की भी बचत होगी।

संबंधित समाचार