बरेली: NEET का नया पेपर पैटर्न, अब 200 में से 180 सवाल करने होंगे सॉल्व

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शशांक अग्रवाल, अमृत विचार। एनटीए ने नीट 2021 के नये पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव कर दिया है। जेईई मेन की तर्ज पर बदलाव करते हुए नीट के पेपर में अब छात्रों को 200 में से कुल 180 नंबर के सवाल हल करने होंगे। वहीं, एनटीए ने नीट की रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर …

शशांक अग्रवाल, अमृत विचार। एनटीए ने नीट 2021 के नये पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव कर दिया है। जेईई मेन की तर्ज पर बदलाव करते हुए नीट के पेपर में अब छात्रों को 200 में से कुल 180 नंबर के सवाल हल करने होंगे। वहीं, एनटीए ने नीट की रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है।

इस साल नीट के पेपर को चार विषयों के दो अलग-अलग सेक्शन में विभाजित किया गया है। पहले सेक्शन में छात्रों को दिए गए सभी 35 सवालों को हल करना होगा, लेकिन सेक्शन बी में दिए गए 15 में से 10 सवाल ही सॉल्व करने होंगे। छात्रों के पास चॉइस होगी कि वे स सेक्शन से कोई पांच सवाल छोड़ सकते हैं। पिछले वर्ष की परीक्षा में सेक्शन ए व बी का विभाजन नहीं था। कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि नीट का रिजल्ट कर जारी होगा, यह एनटीए ने नहीं बताया है।

दो भागों में फॉर्म फिलिंग
रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को दो चरणों में आवेदन फॉर्म भरना होगा। पहले चरण में बेसिक इन्फॉर्मेशन, शैक्षणिक योग्यता, पता इत्यादी की जानकारी देनी है। दूसरे चरण में नीट के रिजल्ट या स्कोरकार्ड डाउनलोड करने से पहले भरवाया जाएगा। इसकी जानकारी छात्रों को अलग से दी जाएगी। आवेदन के साथ दो फोटो एक पासपोर्ट साइज व एक पोस्टकार्ड साइज अपलोड करना होगा। छात्र का चेहरा 80 प्रतिशत तक दिखना चाहिए।

मार्किंग सिस्टम में भी बदलाव
नीट के मार्किंग सिस्टम में भी बदलाव करते हुए विभाजित किया गया है। ए सेक्शन के 35 सवालों के कुल 140 अंक होंगे और सेक्शन बी के 15 सवालों में से हल किए गए 10 सवालों के 40 नंबर होंगे। यानि हर सवाल चार नंबर का होगा। फिजिक्स व कैमिस्ट्री का पार्ट180-180 और जूलॉजी व बॉटनी का पार्ट भी 180-180 का होगा। पूरा पेपर पहले की तरह 720 नंबर का होगा। सही उत्तर पर चार प्लस और गलत उत्तर पर माइनस एक नंबर दिया जाएगा।

13 भाषाओं में होगा एग्जाम
नीट इस साल भी 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 11 भाषाओं में कराई जा रही थी।इस साल पंजाबी और मलयालम को भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलगू और उर्दू में परीक्षा होगी।

फीस में बदलाव नहीं
परीक्षा फीस में बदलाव नहीं किया गया है। समान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 1500, सामान्य ईडब्लूएस तथा ओबीसी के लिए 1400, एसटी-एससी, पीडब्ल्यूडी तथा ट्रांसजेंडर के लिए 800 रुपये होगी। फीस डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान की जा सकती है।

आत्मविश्वास और धैर्य से करें रिवीजन
सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि छात्रों को अपनी सोच पॉजिटिव बनाए रखनी होगी। आत्मविश्वास के साथ अपने बनाए गए प्लान का रिवीजन करें और साथ ही अच्छा रिजल्ट लाने के लिए धैर्य रखें। संतुलित आहार लें और योगाभ्यास करें। निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगे।

संबंधित समाचार