महिला ने लगाया टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर बलात्कार का आरोप

महिला ने लगाया टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर बलात्कार का आरोप

मुंबई। संगीत कंपनी टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नौकरी देने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। भूषण कुमार (43), संगीत क्षेत्र के दिग्गज दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय एक महिला …

मुंबई। संगीत कंपनी टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नौकरी देने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। भूषण कुमार (43), संगीत क्षेत्र के दिग्गज दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय एक महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अंधेरी (पश्चिम) में डी एन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। शिकायतकर्ता महिला अभिनेत्री है।

अधिकारी ने बताया, ”शिकायत के अनुसार भूषण कुमार ने अपनी कंपनी में किसी प्रोजेक्ट पर काम देने का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।” पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला और कुमार के बीच बीते कुछ वर्षों से जान-पहचान थी। कुमार ने 2017 से 2020 के बीच महिला का कथित तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न किया।

अधिकारी ने बताया, ”महिला का कहना है कि कुमार ने उसके साथ धोखा किया इसलिए वह पुलिस के पास शिकायत लेकर आई।” अधिकारी के अनुसार कुमार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

टी-सीरीज संगीत और फिल्म निर्माण क्षेत्र की कंपनी है जिसकी स्थापना ‘कैसेट किंग’ के नाम से मशहूर गुलशन कुमार ने की थी। गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं