पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 2,452 नए मामले, जानिए संक्रमितों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,452 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,91,727 हो गई है। पाकिस्तान जियो न्यूज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोराेना वायरस के 2,452 नये मामले दर्ज किये गये। बीते पांच दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,452 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,91,727 हो गई है। पाकिस्तान जियो न्यूज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोराेना वायरस के 2,452 नये मामले दर्ज किये गये।

बीते पांच दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र ने बताया कि इस दौरान देश में 49,503 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 2,452 पाॅजिटिव पाए गए। इसी के साथ ही देश में इस महामारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़कर 9,91,727 हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 30 लोगों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,811 हो गयी है। देश में पाॅजिटिविटी रेट 4.95 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 920,066 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और इस समय 48,850 सक्रिय मामले हैं।

संबंधित समाचार