कानपुर: वीसी की चार्ज लेने केडीए पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
कानपुर। कानपुर विकास प्रधिकरण (केडीए) में लगातार दूसरे दिन पहुंचे एक शख्स ने खुद को नया वीसी बताते हुए यह कह दिया कि उसे चार्ज लेना है। यह सुनकर पहले तो केडीए कर्मी अवाक रह गए मगर बाद में मानसिक कमजोर जानकर उसे भगा दिया। इससे पहले वह गुरुवार को भी पहुंचा था। तब भी …
कानपुर। कानपुर विकास प्रधिकरण (केडीए) में लगातार दूसरे दिन पहुंचे एक शख्स ने खुद को नया वीसी बताते हुए यह कह दिया कि उसे चार्ज लेना है। यह सुनकर पहले तो केडीए कर्मी अवाक रह गए मगर बाद में मानसिक कमजोर जानकर उसे भगा दिया। इससे पहले वह गुरुवार को भी पहुंचा था। तब भी उसने यही बताया कि डीएम आलोक तिवारी जी ने मुझे भेजा है कि जाओ उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालो। चार्ज ले लो। इस पर केडीए वीसी और केडीए सचिव के वैयक्तिक सहायकों ने यह कहकर विदा कर दिया था चुपचाप चले जाओ।
शुक्रवार को वह फिर केडीए पहुंचा और कहा कि चार्ज क्यों नशीन लेने दे रहे। आलोक तिवारी जी से बात कर लो। इस पर केडीए कर्मी भड़क गए और उसे भगा दिया। कर्मियों का कहना है कि वह इससे पहले भी कई बार आ चुका है। यूं ही बड़बड़ाता रहता है। दिमागी तौर पर दिक्कत नजर आती है। बताते चलें कि इस वक्त डीएम के पास ही केडीए वीसी का भी चार्ज है।
पिछले साल आया था कमिश्नर बनकर
यही शख्स पिछले साल केडीए में कमिश्नर बनकर आया था। तब तत्कालीन उपाध्यक्ष के चैंबर में भी घुस गया था। यह अलग बात है कि तत्कालीन उपाध्यक्ष चैंबर में नहीं थे। तब इसने बाहर आकर हंगामा कर दिया था। लगभग दो साल पहले भी केडीए वीसी से मिला और कहा कि मुझे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। तत्कालीन उपाध्यक्ष अवाक रह गईं थीं मगर थोड़ी देर में ही समझ गईं कि इस शख्स को दिमागी दिक्कत है। उसे पुलिस को तब सौंप दिया गया था।
ये व्यक्ति अक्सर आया करता है। कई बार पहले भी आया है। इस तरह के लोगों के लिए सहानुभूति होती है क्योंकि इन्हें दूसरे तरह की दिक्कत होती है। वैसे इससे मेरी मुलाकात नहीं हुई, मुझे कर्मचारियों ने बताया है-एसपी सिंह, सचिव केडीए
