बरेली: कल ली नियम न तोड़ने की शपथ, आज जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सेटेलाइट बस स्टेशन पर रोडवेज वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें चालकों को नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद अगले दिन ही चालक और परिचालक नियम तोड़ते हुए नजर …

बरेली, अमृत विचार। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सेटेलाइट बस स्टेशन पर रोडवेज वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें चालकों को नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद अगले दिन ही चालक और परिचालक नियम तोड़ते हुए नजर आए।

सैटेलाइट पर रोडवेज सड़क पर खड़ी होने के कारण अक्सर लगता है जाम।

सेटेलाइट चौराहे पर बेतरतीब खड़ी रोडवेज बसों से जाम के हालात पैदा हो गए। वहीं विना वर्दी के ही चालक और परिचालक बस दौड़ाते नजर आए। प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

बिना वर्दी के रोडवेज चालक।

शनिवार को जब अमृत विचार की टीम ने सेटेलाइट चौराहे पर जाकर हकीकत परखी तो कल ली गई शपथ के नियम तार-तार नजर आए।

प्रदूषण फेलाते वाहन।

अभियान के नाम पर खानापूर्ति, सड़को पर दिखे ब्लैक फिल्म के वाहन
संभागीय परिवहन निगम और पुलिस प्रथम सड़क सुरक्षा अभियान के तहत खानापूर्ति की जा रही है। शनिवार को अभियान के तहत पुलिस को वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन दौड़ाने वालों पर कार्रवाई करनी थी। मगर पुलिस का यह अभियान सिर्फ कागजो में सिमटकर रह गया।

ब्लैक शीशे हुए कार।

सड़कों पर कई वाहन चालक ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन दौड़ाते नजर आए। वहीं संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से आई एमपी सिंह ने पीलीभीत बाईपास रोड पर जाकर वाहन के प्रदूषण चेक कर प्रदूषण केन्द्र की जांच की।

संबंधित समाचार