बरेली: गड्ढों के बीच से झांक रही भौऊआपुर से नरियावल जाने वाली सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सुध न लेने से कैंट में सदर बाजार के आगे भौऊआपुर होते हुए नरियावल जाने वाली सड़क करीब चार साल से उधड़ी पड़ी है। जबकि, उस ओर तमाम क्षेत्रों के लोग आते-जाते हैं। शाहजहांपुर रोड की ओर जाने का भी यही शार्टकट रास्ता है। इससे लोगों का …

बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सुध न लेने से कैंट में सदर बाजार के आगे भौऊआपुर होते हुए नरियावल जाने वाली सड़क करीब चार साल से उधड़ी पड़ी है। जबकि, उस ओर तमाम क्षेत्रों के लोग आते-जाते हैं। शाहजहांपुर रोड की ओर जाने का भी यही शार्टकट रास्ता है। इससे लोगों का समय बचता है। साथ ही उन्हें जाम भी नहीं झेलना पड़ता। शिकायत के बावजूद इस रोड की मरम्मत तो दूर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर झांकने तक नहीं जा रहे। बार-बार यही बता दिया जाता है कि इस सड़क का निर्माण जल्द होगा।

क्यारा ब्लाक में आने वाली भौऊआपुर, शिवनगर, रहमानपुर, कमलापुर पालपुर से लेकर मनपुरिया दलेल की ओर जाने वाली सड़क आगे नरियावाल की ओर शाहजहांपुर रोड को जोड़ती है। इस रोड से कैंट और मोहनपुर ठिरिया में रहने वाले लोग भी हर दिन आते-जाते हैं। यह सड़क वर्षों से खराब पड़ी है। सड़क पर इस कदर गड्ढे हैं कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि रोड पर गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच रोड बनाई गई है।

करीब आठ किलोमीटर रोड पर कहीं-कहीं डामर है। बारिश के बाद तो इस रोड पर एक कदम भी चलना मुश्किल है। दोपहिया वाहनों के फिसलने और गड्ढों में पलटने से आए दिन हादसे भी होते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

जनसुनवाई पर कई बार शिकायतें दर्ज
बड़ा डाकघर के पास रहने वाले माधव कुमार गुप्ता की ओर से कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर इस प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने पिछले साल 15 अगस्त और 26 नवंबर के साथ इस साल 24 जून को भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। बावजूद सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो सका है।

भारी वाहनों के निकलने से खराब हो गई सड़क
दो-तीन साल से लालफाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में ट्रक सहित दूसरे भारी वाहनों का इस रोड से निकलना काफी ज्यादा हो गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की यह सिंगल रोड है जो भारी वाहनों के लोड को नहीं झेल पा रही है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों का कहना है कि कोशिश है कि इस रोड को 3 के बजाय अब 5.5 मीटर चौड़ा किया जाए। साथ ही भारी वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसके सुदृढ़ीकरण का काम भी कराया जाए। शासन को ऑनलाइन एस्टीमेट भेजा जाएगा।

  • 03 मीटर के बजाय 5.5 चौड़ा की जाएगी सड़क
  • 08 किलोमीटर है करीब सड़क की लंबाई

लोगों की सुनिए

मैंने इस मामले की कई बार शिकायत पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों और जनसुनवाई पोर्टल पर की लेकिन सड़क बनाना तो दूर कोई निरीक्षण भी करने नहीं आया। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। -माधव कुमार गुप्ता, निवासी बड़ा डाकघर के पास

क्षेत्र में कई ईंट-भट्ठे बने हुए हैं। वहां जाने वाली ट्रॉलियां रास्ते में मिट्टी गिराती रहती है। इससे यहां इतनी ज्यादा फिसलन हो जाती है कि उस पर बाइक-स्कूटी वाले आए दिन फिसलते रहते हैं। -डालचंद्र निवासी भौऊआपुर

इस रोड की हालत बहुत खराब है। रोड बनाना तो दूर उसके गड्ढे तक नहीं भरे गए हैं। इससे इस रोड पर निकलना दूभर हो गया है। कई बार बच्चे निकलते समय गिरकर घायल हो चुके हैं। -राजू निवासी रहमानपुर

कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने यहां कुछ जगहों पर मिट्टी डाली थी लेकिन काम नहीं हो रहा। रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि उस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इससे लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। -रामभान सिंह निवासी रहमानपुर

यह रोड बहुत ही ज्यादा खराब है। रोड से किसी मरीज को लेकर गुजरना मुश्किल हो गया है। काफी समय हो गया लेकिन रोड को ठीक करने की सुध नहीं ली जा रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। -अमिताभ निवासी पालपुर कमालपुर

जल्द कराया जाएगा निर्माण
मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी मुस्तहसिन निसार ने बताया कि इस रोड को दिखवाता हूं। निर्माण में क्या दिक्कतें आ रही है, उन्हें दूर कराते हुए रोड का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।

संबंधित समाचार