बरेली: गांधी उद्यान में बढ़ी भीड़… आराजकता छीन रही सुकून
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अमृत योजना के काम शुरू करने का मकसद यही था कि शहर के पार्कों का कायाकल्प करने के साथ उन्हें और सुंदर बनाया जा सके। अब दिक्कत यह पैदा हो गई कि अब गांधी उद्यान में इतनी ज्यादा भीड़ जुटनी शुरू हो गई कि यहां अंदर टहलने और …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अमृत योजना के काम शुरू करने का मकसद यही था कि शहर के पार्कों का कायाकल्प करने के साथ उन्हें और सुंदर बनाया जा सके। अब दिक्कत यह पैदा हो गई कि अब गांधी उद्यान में इतनी ज्यादा भीड़ जुटनी शुरू हो गई कि यहां अंदर टहलने और सुकून पाने के लिए आने वालों को न शांति मिल रही है और न हरियाली के बीच प्रकृति का साथ ही महसूस हो पा रहा है।

इतना ही नहीं, कई पार्कों में वाई-फाई की मुफ्त सेवा शुरू करने के बाद इन पार्कों में आने वाले लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने के साथ फिजूल का वक्त बिताने वालों की तादाद और बढ़ जाएगी, इससे पार्क की शांति और भी ज्यादा भंग हो जाएगी। गांधी उद्यान के आसपास के रामपुर गार्डन सहित दूसरे पॉश इलाकों के लोग भी पार्कों की शांति और उसके प्राकृतिक स्वरूप में छेड़छाड़ को अनुचित बता रहे हैं।
शहर के प्रमुख गांधी उद्यान में ओपन थिएटर, जिम, संगीतमय फव्वारा सहित तमाम काम हुए हैं। अब यहां कैंटीन आदि भी शुरू करने की तैयारी है। स्मार्ट सिटी के तहत यहां मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने की भी बात कही जा रही है। उद्यान में इतना सारा काम होने से पार्क के अंदर भीड़ लगातार बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले इस पार्क में सुबह सैर के लिए आने वालों को घनी हरियाली और शांति का पूरा आनंद मिलता था लेकिन जब से पार्क के अंदर ओपन जिम आदि शुरू कर दिए गए हैं, तब से यहां अनावश्यक भीड़ उमड़ने लगी है। उनका कहना है कि पार्क का मतलब यह है कि जहां लोग सुकून और शांति से समय बीता सके लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ और यहां तमाम योजनाओं के काम होने से पार्क का मूल स्वरूप बदल रहा है।
वाईफाई यूजर अनावश्यक करेंगे टाइम पास
गांधी उद्यान में अगर वाईफाई की सुविधा दी जाएगी कि तो इसके यूजर घंटों बेवजह टाइम पास करते रहेंगे। इससे यहां सभ्य घरों की महिलाएं-लड़कियां आने से खुद को असुरक्षित महसूस करेंगी। सुबह भी काफी भीड़ लग जाएगी। इससे प्रेमी जोड़ों के रहने से भी दिक्कतें पैदा हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: अधिकारियों में मची खलबली, पेड़ों को काटना बताया मजबूरी
लोगों की सुनिए

गांधी उद्यान में भीड़ काफी बढ़ रही है। इससे यहां आसपास नियमित सैर करने वालों को असुविधा महसूस हो रही है। भीड़ बढ़ने से अराजक तत्वों को भी रोकना मुश्किल होगा। -अशोक कुमार सिंह, रामपुर गार्डन

इस उद्यान में पहले काफी शांति थी। उद्यान का स्वरूप नहीं बदलना चाहिए, क्योंकि इससे हरियाली प्रभावित होती है। प्रकृति के साथ का जो अहसास मिलता रहा है, वह खत्म हो जाएगा। -केपी गोयल, रामपुर गार्डन

गांधी उद्यान में सौंदर्यीकरण कराते समय इस पर ध्यान होना चाहिए कि पार्क के अंदर अनावश्यक भीड़ न बढ़े। उद्यान को सुंदर बनाने के नाम पर इसकी जो असली तस्वीर है, वह बरकरार रहनी चाहिए। -पंकज, रामपुर गार्डन

उद्यान में सुबह काफी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। वाईफाई दूसरी सुविधाएं शुरू होने से यहां जमावड़ा और भी ज्यादा होगा जो उद्यान के माहौल के लिए ठीक नहीं है। इस पर अधिकारियों को सोचना चाहिए। -जितेश गुप्ता, रामपुर गार्डन
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि उद्यान में भीड़ बढ़ने से कुछ दिक्कत आएगी। इसे कैसे रोका जा सकता है, इस पर अधिकारियों से साथ वार्ता करके जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा।
