बरेली: बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, बिजली कटौती से लोग हुए बेहाल
बरेली, अमृत विचार। बारिश से शहर के तमाम निचले इलाकों में जलराव हो गया है। इस समय अमृत योजना और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई काम सड़कों पर चल रहे हैं। इस वजह से सड़कों की हालत पहले से ही खराब है। उस पर बारिश से कीचड़ और गड्ढों में पानी भरने से और …
बरेली, अमृत विचार। बारिश से शहर के तमाम निचले इलाकों में जलराव हो गया है। इस समय अमृत योजना और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई काम सड़कों पर चल रहे हैं। इस वजह से सड़कों की हालत पहले से ही खराब है। उस पर बारिश से कीचड़ और गड्ढों में पानी भरने से और ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
मंगलवार को हुई बारिश से शहर के निचले हिस्से बिहारीपुर, सौदागरान, मलूकपुर, जसौली, कालीबाड़ी, सिकलापुर, संजय नगर, सुभाष नगर जैसे इलाकों की गलियों ने तालाब जैसा रूप ले लिया। वहीं, सीवर ट्रंक लाइन, ओवरब्रिज निर्माण की वजह से बारिश में दिक्कतें हो रही हैं। सड़कों पर सीवर ट्रंक लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। पुराना शहर में सैलानी, सूफीटोला, रोलीटोला, कांकरटोला, हजियापुर, चक महमूद, सिकलापुर, बांसमंडी, आजमनगर, कालीबाड़ी की गलियों में पानी भर गया। संजयनगर के कई इलाकों में पानी भर गया।
सुभाषनगर पुलिया के नीचे जलभराव से लोगों को मुश्किल हुई। मंगलवार को तेज बारिश के कारण होने वाले जलभराव से इन गड्ढों ने मुश्किल खड़ी कर दी। चौपला रोड, अयूब खां से चौकी चौराहा, बरेली कॉलेज रोड, शहामतगंज पुल के नीचे, सेटेलाइट के पास, सिविल लाइंस, गांधी उद्यान रोड, अलखनाथ मंदिर रोड आदि शहर के रोड पर चलने वाले राहगीरों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं होता है और वे चोटिल हो जाते हैं।
बरेली: पुलिस से बोला प्रेमी युगल, निकाह करा दो वर्ना हो जाएगी हत्या
बारिश के चलते शहर की बिजली हुई गुल
शहर में मंगलवार सुबह हुई बारिश ने विद्युत विभाग की पोल खोलकर रख दी। शहरी इलाके के लगभग सभी सब स्टेशन में फाल्ट आ गया। कहीं सब स्टेशन स्तर पर खामी रही तो कहीं हाईटेंशन लाइन के पोल के इंसुलेटर पंक्चर हो गए। इससे शहर के आठ उपकेंद्र पर बिजली का संकट गहरा गया।
किला विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बाकरगंज, जसोली, मलूकपुर, कटघर, गढ़ी चौकी, किला छावनी, स्वाले नगर, लीचीबाग सुभाषनगर, सीबीगंज, मिनी बाईपास, हरुनगला फीडर से जुड़े सेटेलाइट, पुराना शहर, कुतुबखाना फीडर से जुड़ा सिविल लाइंस, बिहारीपुर समेत कई जगह पर फाल्ट होने से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय बिजली न होने से लोगों को पानी की भी समस्या हुई। बारिश रुकने के बाद कई जगहों पर आपूर्ति शुरू हो गई लेकिन कई जगहों पर देर रात तक बिजली नहीं आई।
