मुरादाबाद: ट्रेन में छूटा यात्री का बैग, आरपीएफ एसआई ने लौटाया
मुरादाबाद,अमृत विचार। सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन में जल्दबाजी में उतरने के कारण ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने सकुशल वापस लौटा दिया। बैग वापस मिलने पर यात्री ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया। आरपीएफ उपनिरीक्षक भागीरथ नेहरा को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद से अल सुबह 3:52 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन में जल्दबाजी में उतरने के कारण ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने सकुशल वापस लौटा दिया। बैग वापस मिलने पर यात्री ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया।
आरपीएफ उपनिरीक्षक भागीरथ नेहरा को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद से अल सुबह 3:52 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस के कोच सी-3 की 65 नंबर सीट पर यात्री संजय कुमार का बैग छूट गया है।
उपनिरीक्षक भागीरथ नेहरा ने उक्त ट्रेन के मुरादाबाद आने पर उक्त बैग प्राप्त किया। इसके बाद सुबह यात्री रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुरादाबाद पहुंचा। उसने अपना नाम संजय कुमार पुत्र दयाराम निवासी गांव लीला पांडे का पुरवा लोहापुर पोस्ट सागर थाना मुंशीगंज जिला अमेठी उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह ट्रेन में यात्रा कर रहा था।
बरेली आने पर वह जल्दबाजी में बरेली स्टेशन पर उतर गया। वह अपना बैग ट्रेन में ही भूल गया। जिसका उसे ट्रेन बरेली से चलने के बाद ध्यान आया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। पता चला कि मेरा बैग मुरादाबाद में उतार लिया। एसआई भागीरथ नेहरा ने बताया कि बैग में कपड़े, आई कार्ड, पैन कार्ड, 400 रुपये, मोबाइल चार्जर आदि सामान सहित यात्री को बैग सौंप दिया गया।
