बरेली: इंजन की सीटी पर माह्रो दिल डोले, रिजर्वेशन कार्यालय का वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के आरक्षण कार्यालय में काम के दौरान नाच गाने का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिल्मी गाने की धुन पर कर्मचारियों का थिरकना किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग की किरकिरी करा रहा है। लिहाजा पूरे मामले …
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के आरक्षण कार्यालय में काम के दौरान नाच गाने का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिल्मी गाने की धुन पर कर्मचारियों का थिरकना किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग की किरकिरी करा रहा है। लिहाजा पूरे मामले में अब डीआरएम ने तीन अधिकारियों की एक जांच टीम गठित कर दी है।
वायरल वीडियो 31 जून का बताया जा रहा है। जंक्शन की एक महिला, रिजर्वेशन सुपरवाइजर के रिटायरमेंट पर पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दिन इफको के भी सीबीएस का रिटायरमेंट होना था। लिहाजा कर्मचारियों ने आरक्षण कार्यालय के अंदर ही धमाल मचाने के लिए महफिल जमा ली। वीडियो में कार्यालय की एक महिला अधिकारी दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि मैडम की इजाजत से ही कार्यालय को डिस्को में तब्दील किया गया था। साथी की रिटायरमेंट पार्टी थी तो डांस करने के लिए बाकायदा म्यूजिक सिस्टम लगाया गया।
हैरानी की बात यह है कि अंदर पार्टी चल रही थी और बाहर यात्री टिकट के लिए लाइन में लगे थे। फिल्मी गानों पर झूम रहे आरक्षण काउंटर के महिला-पुरुष कर्मचारियों को यात्रियों को हो रही परेशानी का भी अहसास नहीं हुआ। आरक्षण काउंटर छोड़कर नाच-गाने का सिलसिला कई घंटे तक चलता रहा। कई यात्रियों ने एतराज भी जताया, लेकिन कर्मचारी अपनी धुन में मस्त थे। इस दौरान परेशान होकर किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, मगर अधिकारियों ने मामले को दबा दिया। वीडियो वायरल हुआ तो मुरादाबाद रेल मंडल के आला अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद डीआरएम ने जांच बैठा दी है।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में स्टेशन अधीक्षक और सीएमआई से शुरुआती रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा डीआरएम मुरादाबाद मंडल तरुण कुमार ने एसीएम, एपीओ और एईएन तीन अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय में इस तरह का कार्यक्रम ठीक नहीं है।
इसे भी पढ़ें…
