आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर किया ग्रेनेड़ हमला, 4 जवान, एक नागरिक घायल
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार को ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारामूला में आज खानपारो ब्रिज पर अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड़ फेंका। उन्होंने कहा,“ ग्रेनेड हमले में चार सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक घायल …
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार को ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बारामूला में आज खानपारो ब्रिज पर अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड़ फेंका। उन्होंने कहा,“ ग्रेनेड हमले में चार सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।”
सूत्रों ने कहा कि विस्फोट के कारण पैदा हुई अफरा-तफरी के दौरान आतंकवादी फायदा उठकार भागने में सफल रहे। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके की ओर भेजा गया है और हमलावरों की खोज में तलाश अभियान शुरू किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तीन किलोमीटर के दायरे में जांच चौकी स्थापित की गयी है और वाहनों, विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की आगे बढ़ने से पहले उनकी जांच की जा रही है।
