राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट किए जारी, 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणामों में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष डा. डीपी. जारोली ने बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किये। दसवीं बोर्ड परीक्षा में बैठे 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी पंजीकृत किये …

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणामों में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष डा. डीपी. जारोली ने बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किये। दसवीं बोर्ड परीक्षा में बैठे 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये।

सरकार द्वारा कोरोनाकाल में बच्चों का साल खराब न हो इसे देखते हुए परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को आठवीं व नवीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार किये फार्मूला अपनाते हुए उत्तीर्ण किया गया । आज घोषित परिणामों में भी छात्राओं ने बाजी मारी, उनका कुल प्रतिशत 99.62 रहा। जबकि छात्रों कुल परिणाम 99.51% रहा । छात्रों में एक के सप्लीमेंटरी भी आई है।

अध्यक्ष डा. जारोली ने दसवीं के अलावा माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा , प्रवेशिका तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम भी जारी किये। बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि सभी परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

संबंधित समाचार