कठिन कोरोना काल में रेलवे ने की कमाई, स्क्रैप की बिक्री कर 102.32 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कबाड (स्क्रैप) बिक्री से 102.32 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे को पिछले तीन वर्षों में लगातार लगभग 500 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री करने में सफलता …

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कबाड (स्क्रैप) बिक्री से 102.32 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे को पिछले तीन वर्षों में लगातार लगभग 500 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री करने में सफलता मिली है।

इसी क्रम में मिशन जीरो स्क्रैप के अपने मार्च को जारी रखते हुए पश्चिम रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 जुलाई, 2021 तक 102.32 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री कर राजस्व हासिल करने वाली सभी क्षेत्रीय रेलों में पहला स्थान भी हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण और कठिनतम समय के बावजूद पश्चिम रेलवे ने वित्त वर्ष 2020-21 में न केवल स्क्रैप बिक्री के 410 करोड़ रुपए के मुश्किल लक्ष्य को प्राप्त किया है, बल्कि लक्ष्य से कहीं अधिक 20 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त को भी सुनिश्चित किया।

तदनुरूप पश्चिम रेलवे द्वारा 2020-21 में 491.04 करोड़ रुपये का स्क्रैप बेचा गया। यह भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्पादन इकाइयों में सबसे अधिक है।

संबंधित समाचार