मुरादाबाद: अंबाला और बिहार के तीन नाबालिगों को किया बरामद, परिजनों को दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन व ट्रेन से आरपीएफ व जीआरपी ने तीन नाबालिगों को बरामद किया है। पहली नाबालिग निकाह होने के बाद ससुरालियों के अत्याचार से परेशान होकर मुरादाबाद पहुंची थी, जबकि दूसरी नाबालिग को दीदी व जीजा ने गलत ट्रेन में बैठा दिया था तो तीसरे नाबालिग मंदबुद्धि होने के कारण ट्रेन से …

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन व ट्रेन से आरपीएफ व जीआरपी ने तीन नाबालिगों को बरामद किया है। पहली नाबालिग निकाह होने के बाद ससुरालियों के अत्याचार से परेशान होकर मुरादाबाद पहुंची थी, जबकि दूसरी नाबालिग को दीदी व जीजा ने गलत ट्रेन में बैठा दिया था तो तीसरे नाबालिग मंदबुद्धि होने के कारण ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म नंबर चार पर लावारिस अवस्था में घूम रहा था। तीनों नाबालिगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है, जिसके बाद नाबालिगों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मुरादाबाद बुलाया गया है।

केस-1
ससुराल वाले करते थे अत्याचार
रेलवे चाइल्ड लाइन को-आर्डिनेटर अतीक फारुखी ने बताया कि सोमवार की रात एक 16 वर्षीय निकाहशुदा किशोरी ट्रेन में लावारिस बैठी थी। उससे ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल सतीश कुमार ने पूछताछ की तो वह डर गई। इस पर रेलवे चाइल्ड लाइन को सूचना देकर किशोरी को स्टेशन पर उतारा गया। पूछताछ में किशोरी ने अपना नाम शबाना पुत्री समीर निवासी ग्राम घमतरी रायपुर छत्तीसगढ़ बताया।

उसने कहा कि गत वर्ष लॉकडाउन में वह अपने नाना-नानी के घर बिहार गई थी। एक महीने पहले नाना-नानी व खाला ने उसका निकाह कर दिया। ससुराल वाले व पति हर रोज मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते वह वहां से भागकर रायपुर छत्तीसगढ़ स्थित घर जा रही थी लेकिन वह भटक कर मुरादाबाद पहुंच गई। किशोरी के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई है।

केस-2
बालिका को दीदी-जीजा ने गलत ट्रेन में बैठाया
को-आर्डिनेटर अतीक फारुखी ने बताया कि दूसरी बालिका अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस मिली। जिसे जीआरपी के ब्रजमोहन व प्रियंका कुमार ने स्टेशन पर उतारा। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम खुशबु पुत्री मुनाजिर निवासी रक्सौल बिहार बताया। बताया कि वह दीदी-जीजा के साथ कानपुर जा रही थी।

लेकिन, उन्होंने उसे रक्सौल के लिए दूसरी ट्रेन में बैठा दिया, जिसके चलते वह भटक गई। बालिका को घर में किसी का भी मोबाइल नंबर याद नहीं है, ऐसे में उसके परिजनों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल बालिका चाइल्ड लाइन की देखरेख में है।

केस-3
अंबाला से दोस्त के साथ दिल्ली घूमने निकला किशोर भटका
रेलवे चाइल्ड लाइन को-आर्डिनेटर ने बताया कि प्रबदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी नया गांव अंबाला अपने दोस्त परब के साथ दिल्ली घूमने निकला था। लेकिन, एक स्टेशन पर वह कुछ सामान लेने उतरा और वापस ट्रेन में नहीं चढ़ पाया था। ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने पर वह स्टेशन पर उतरकर प्लेटफार्म नंबर 4 पर लावारिस घूम रहा था। जिसे आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया था। प्रबदीप के पिता से संपर्क कर सूचना दे दी गई है। वह प्रबदीप को लेने मुरादाबाद पहुंचेंगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन