…तो इस वजह से सीएम योगी नहीं पहनते हैं कलाई में घड़ी, आगरा के मशहूर डॉक्टर…
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलर्जी के चलते बीते कुछ दिनों से कलाई में घड़ी पहनना छोड़ दिया है। लेकिन रविवार को जब सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आगरा के खेरिया पहुंचे तो सीएम ने अपनी इस समस्या को आगरा के मशहूर डॉक्टर आरएस पारीक को …
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलर्जी के चलते बीते कुछ दिनों से कलाई में घड़ी पहनना छोड़ दिया है। लेकिन रविवार को जब सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आगरा के खेरिया पहुंचे तो सीएम ने अपनी इस समस्या को आगरा के मशहूर डॉक्टर आरएस पारीक को सुनाई। डॉक्टर आरएस पारीक होम्योपैथी के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। इस दौरान आगरा के मेयर नवीन जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहे।
इसके बाद डॉक्टर आरएस पारीक ने सीएम योगी को 15 दिन की होम्योपैथी दवा दी और कहा कि इतने दिनों में सब ठीक हो जाएगा। काफी देर तक आगरा के मेयर नवीन जैन की मौजूदगी में डॉ. पारीक और मुख्यमंत्री योगी के बीच बातचीत हुई। सीएम योगी की कलाई पर कुछ दाने उभर आते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बीते कुछ दिनों से घड़ी पहनना छोड़ दिया है।
अचानक घड़ी पहनना छोड़ देने की वजह क्या है, यह बात आगरा में सामने आई। डॉ पारीक से विचार विमर्श करने के बाद सीएम योगी होटल द ताज विलास में आयोजित बीजेपी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की दो सत्र में होने वाली बैठक में शामिल होने गए थे। सीएम योगी के जाने के बाद उनके डॉक्टर आरएस पारीक को हाथ दिखाने की तस्वीरें वायरल होने लगी। साथ में मेयर नवीन जैन भी मौजूद थे।
