यूनान के द्वीप के पास 17 यात्रियों को ले जा रही नौका डूबी, बचाव अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एथेंस। यूनान के तटरक्षक बल ने कहा कि मिलोस द्वीप के तट पर डूबी एक नौका में सवार 17 यात्रियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता निकोलस कोक्कालास ने बताया कि तकरीबन 98 फुट लंबी नौका में 17 यात्री सवार थे। बचाव अभियान में दो हेलीकॉप्टर, तटरक्षक बल …

एथेंस। यूनान के तटरक्षक बल ने कहा कि मिलोस द्वीप के तट पर डूबी एक नौका में सवार 17 यात्रियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता निकोलस कोक्कालास ने बताया कि तकरीबन 98 फुट लंबी नौका में 17 यात्री सवार थे।

बचाव अभियान में दो हेलीकॉप्टर, तटरक्षक बल की तीन गश्ती नौका, एक निजी नौका और दो नजदीक में स्थित नौकाएं शामिल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौका में कौन लोग सवार थे या उनकी नागरिकता क्या है। मिलोस के पश्चिम और उत्तरपश्चिम तट पर नौका डूबने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

संबंधित समाचार