खराब मौसम के बावजूद भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दिखाया जलवा, विंधाम चैम्पियनशिप में की अच्छी शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ग्रीन्सबोरो, टोक्यो। ओलंपिक के बाद खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने विंधाम चैम्पियनशिप के खराब मौसम से प्रभावित शुरूआती दिन 16 होल तक तीन अंडर का स्कोर बना लिया था। लाहिड़ी ने 16 होल तक अच्छी शुरूआत करते हुए पांच बर्डी की लेकिन दो बोगी कर बैठे। फिर अंधेरा होने के कारण खेल रोकना …

ग्रीन्सबोरो, टोक्यो। ओलंपिक के बाद खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने विंधाम चैम्पियनशिप के खराब मौसम से प्रभावित शुरूआती दिन 16 होल तक तीन अंडर का स्कोर बना लिया था। लाहिड़ी ने 16 होल तक अच्छी शुरूआत करते हुए पांच बर्डी की लेकिन दो बोगी कर बैठे।

फिर अंधेरा होने के कारण खेल रोकना पड़ा। तू्फान के कारण दो घंटे सात मिनट खेल रोकना पड़ा जिससे 30 गोल्फर शुरूआती दौर पूरा नहीं कर सके। लाहिड़ी को दूसरे दिन दूसरा दौर शुरू करने से पहले दो और होल खेलने होंगे।

संबंधित समाचार