यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह स्वाधीनता दिवस विशिष्ट है। इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह स्वाधीनता दिवस विशिष्ट है। इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन देश भक्तों को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के अनरूप जनता की सेवा कर रही है।

संबंधित समाचार