मिशन 2022: चुनावी मोड में आई भाजपा, 23 से शुरू करेगी ये बड़ा सम्मेलन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अगली साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की सत्ताधारी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और मिशन 2022 को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतारने की प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा चालाए जा रहे है …

लखनऊ। अगली साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की सत्ताधारी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और मिशन 2022 को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतारने की प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा चालाए जा रहे है जन आशीर्वाद यात्रा हो या बूथ सम्मेलन या फिर पन्ना प्रमुखों के साथ बड़े नेताओं की बातचीत। इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा फिर से अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में लगाने जा रही है।

बता दें कि जिस प्रकार से भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का प्रयोग चुनाव में करती है। वैसा संगठन किसी और दल के पास नहीं है। सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक जन आशीर्वाद यात्राओं के बाद बाजपा यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शुरू करेगी। इसकी शुरुआत खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। 23 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी में भाजपा कार्यकर्ता को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नड्डा प्रदेश भर के 2700 सेक्टर में बूथ प्रमुख और सेक्टर प्रमुखों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।

कार्यकर्ताओं से वर्चुअल जुड़ेंगे नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद भी इस कार्यक्रम के लिए यूपी के किसी एक सेक्टर पर पहुचेंगे और वहां से पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के निचले स्तर तक के कार्यकताओं को सक्रिय करने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तरह देखा जा रहा है।

25 सितंबर से होगा पन्ना प्रमुख का सम्मेलन

इसके अलावा भाजपा 25 सितंबर से पन्ना प्रमुख सम्मेलन की शुरुआत करेगी। इन सम्मेलनों के जरिये भाजपा अपने सबसे निचले कार्यकर्ता को चुनावी मोड में एक्टिव करेगी। क्योंकि राजनीतिक जानकारों का भी यही मानना है कि जो संगठनात्मक ढांचा बीजेपी के पास है वो किसी और दल के पास नहीं और यही कारण है कि भाजपा आज देश की राजनीति की सत्ता पर स्थापित है।

संबंधित समाचार